Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Devoleena Bhattacharjee: शादी के बाद पति शहनवाज संग रोमांटिक हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, रोमांटिक डांस वीडियो वायरल

Devoleena Bhattacharjee: टीवी की ‘गोपी बहू’ यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने असल जिंदगी में शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने बीते दिन अपनी शादी के पोस्ट से सबको हैरान कर दिया। रिलीजन अलग होने की वजह से देवोलीना ने अपने प्यार शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) संग कोर्ट मैरिज की है। वहीं अब कपल […]

Devoleena Bhattacharjee: शादी के बाद पति शहनवाज संग रोमांटिक हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, रोमांटिक डांस वीडियो वायरल
Devoleena Bhattacharjee: शादी के बाद पति शहनवाज संग रोमांटिक हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, रोमांटिक डांस वीडियो वायरल

Devoleena Bhattacharjee: टीवी की ‘गोपी बहू’ यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने असल जिंदगी में शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने बीते दिन अपनी शादी के पोस्ट से सबको हैरान कर दिया। रिलीजन अलग होने की वजह से देवोलीना ने अपने प्यार शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) संग कोर्ट मैरिज की है। वहीं अब कपल का एक रोमांटिक डांस वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

पति Shahnawaz संग रोमांटिक हुईं Devoleena

बताते चलें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख को 2 साल से ज्यादा समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली है। इस सिंपल वेडिंग में सिर्फ घरवाले और बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए थे। वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज की शादी के बाद सोशल मीडिया पर इनके वेडिंग फंक्शन्स से कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कपल का एक रोमांटिक डांस वीडियो (Devoleena Shahnawaz Dance Video) फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है, जिसमें दोनों को रात के समय रोमांटिक होते देखा जा रहा है।

और पढ़िए –Avneet Vs Jannat: ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ पर थिरकीं अवनीत कौर-जन्नत जुबैर, कौन रहा बेस्ट?

कपल का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी सेक्विन साड़ी मे बेहद हसीन नजर आ रही हैं। वहीं शहनवाज भी सूट-बूट में खूब जंच रहे हैं। देवोलीना-शहनवाज को सुनिधि चौहान के रोमांटिक गाने ‘आ जरा’ पर शानदार कपल डांस करते देखा जा रहा है। दोनों का ये वीडियो इंटरनेट जगत में सामने आने के बाद से ही छाया हुआ है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।

और पढ़िएBigg Boss 16 Promo: कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल संग दिल खोलकर थिरके सलमान खान, कियारा ने भी दिया पूरा साथ

कुर्सी पर नाचती दिखीं Devoleena Bhattacharjee

देवोलीना भट्टाचार्जी का एक और वीडियो इंटरनेट जगत में छाया हुआ है, जिसमें वो शादी के जोड़े में कभी कुर्सी पर चढ़ तो कभी गार्डन में थिरकती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की क्लिप को देख साफ हो रहा है कि वो शहनवाज शेख को पति के रूप में पाकर बेहद खुश हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 16, 2022 07:37 PM