Deepesh Bhan Dies: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका निधन हो गया। जी हां शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए दीपेश भान (Deepesh Bhan) गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में उनका निधन हो गया। दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। इस सीरियल में मलखान का किरदार निभाकर घर घर में पसंद किए जाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) किसी परिचय के मोहताज नहीं थे।
और पढ़िए –दिव्या अग्रवाल को आई एक्स प्रियांक शर्मा की याद, तस्वीर ने मचाया तहलका
खासबात ये है कि एक्टर आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी दीपेश नजर आए थे लेकिन जितनी लोकप्रियता उन्हें ‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल से मिली, किसी दूसरे काम ने नहीं दी। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखने वाले दीपेश सीरियल में भले ही अकेले थे, लेकिन असल जिंदगी में वह शादीशुदा थे। साल 2019 में उनकी शादी हुई थी। बीते साल 14 जनवरी 2021 को दीपेश बेटे के पिता बने थे।
यहाँ पढ़िए – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें