Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss Updates: सलमान खान ने अर्चना गौतम की जमकर लगाई क्लास, दिखाया आयना

Bigg Boss Updates: ‘बिग-बॉस’ (Bigg Boss) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ये शो और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। इस शो को देखने के लिए फैंस हर पल इंतजार करते हैं। इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स में अर्चना  गौतम (Archana Gautam) सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब शो का नया […]

Bigg Boss Updates
Bigg Boss Updates

Bigg Boss Updates: ‘बिग-बॉस’ (Bigg Boss) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ये शो और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। इस शो को देखने के लिए फैंस हर पल इंतजार करते हैं। इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स में अर्चना  गौतम (Archana Gautam) सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट अर्चना  गौतम की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे है, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं।

सलमान खान का फूटा गुस्सा

‘बिग-बॉस’ (Bigg Boss) के घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) बेहतरीन गेम प्लेयर है लेकिन वो कुछ ऐसी हरकतें कर देती हैं जिसके बाद सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ता हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ। कुछ समय पहले आपने देखा था कि अर्चना गौतम ने शिव (Shiv) के ऊपर हाथ उठा दिया था जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा लेकिन उन्हें फिर एक मौका दिया गया। अब एक बार फिर अर्चना गैतम ने सुबुंल (Sumbul) और शलीन (Shalin) को खरी-खोटी सुनाई, जिसे सुनने के बाद सलमान खान ने अर्चना गौतम को उनका असली चेहरा दिखाया है।

और पढ़िएBigg Boss 16: प्रतीक सहजपाल ने निमृत अहलूवालिया और टीना दत्ता को लगाई फटकार

सलमान खान ने कही ये बात

सलमान खान (Salman Khan) अर्चना गौतम (Archana Gautam) से कहते हैं कि, ‘आप घर पर ऐसे ही हो, ये जो अलफाज, जो वर्ड यूज करती हैं। सुबुंल के बारे में आपने बोला शक्ल देखकर राजा-रानी बनाओ भैया, पूरा हिंदुस्तान इस शख्ल को जानता है और इसी से उन्होंने इतना काम किया है। आप शो से बड़ी हो गई हो, बिग-बॉस को लाइटली मत लो? आपने बिग-बॉस के लिए भी बोला- बहुत हो गया बिग-बॉस, आपका भी बहुत हो गया। ये शो आप चला रही हो? आपने शालीन को लेकर बोला कि, मेरे कुत्ते भी तेरे जैसे नहीं हैं में, कुत्ते जैसा मुंह है।

और पढ़िएShocking! टीवी एक्टर राकेश पॉल की बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी

क्या बदलेगा अर्चना का स्वभाव

सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं कि अर्चना वैसे अपने आप खुदको समझती क्या है? हद हो गई है। आप पीछे से टीना (Tina) की भी आवाज सुन सकते हैं जो अर्चना के खिलाफ बोल रही हैं। वहीं अर्चना उदास दिखाई देती हैं और अब देखना होगा कि अब सलमान की फटकार के बाद वो अपने नेचर में बदलाव करती है या नहीं। आप देखते रहे ‘बिग-बॉस’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे। शनिवार और रविवार रात 9 बजे। वहीं वूट पर आप कभी भी देख सकते हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 04, 2022 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.