बिग बॉस मराठी 3 के कंटेस्टेंट जय दुधाने शो को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं और लोगों ने उन्हें शो में काफी पसंद किया है. वह इस शो के फर्स्ट रनरअप थे.हालांकि उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक जय दुधाने को हाल ही में एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कंटेस्टेंट पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस फिलहाल उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है.
जय दुधाने पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुई FIR
दरअसल, पुलिस के मुताबिक जय दुधाने पर धोखाधड़ी का आरोप है. कथित तौर पर उन्होंने एक ही दुकान को कई बार लोगों को फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेचा है, जिससे खरीदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके बाद परेशान लोगों ने जय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और उनके परिवार के सदस्यों में दादा, दादी, मां और बहन से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच अभी जारी है.
कौन हैं जय दुधाने
जय दुधाने को लेकर बात करें तो वह एक फिटनेस ट्रेनर, एथलीट, मॉडल और एक्टर हैं. वह ठाणे के रहने वाले हैं, जो जिम के बिजनेस से जुड़े हुए हैं. वह साल 2021 में मराठी बिग बॉस 3 में भी नजर आए थे और वह 3 रनरअप रहे थे. इसके अलावा जय दुधाने एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 के विनर भी रह चुके हैं. इस शो को रणविजय सिंह और सनी लियोनी ने होस्ट किया था. बता दें कि जय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा 2025 में उन्होंने शादी की थी, जिसकी फोटोज भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
यह भी पढ़ें- Border 2 की सोनम बाजवा के डांस पर खड़ा हुआ हंगामा, एक्ट्रेस के छोटे कपड़ों पर आग बबूला हुआ पंजाबी समुदाय