Sunday, 23 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra ने खरीदी नई कार, वीडियो कॉल पर किसे दिखाई पूजा?

Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने नई लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी पहली झलक भी उन्होंने फैंस को दिखाई है। सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा की कार के साथ फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं।

Karan
Karan

Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा जब से शो जीते हैं, तब से वो किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। चुम दरांग संग अपने रिलेशनशिप को लेकर करणवीर मेहरा चर्चा में बने रहते हैं। बिग बॉस 18 के बाद चुम दरांग ने हाल ही में नया घर लिया है और अब उनके बाद करणवीर मेहरा अपनी नई कार के साथ नजर आए, जिसका वीडियो सोशल  मीडिया पर सामने आया है। करण का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपनी नई कार की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Mahakumbh से निकलते ही कितनी बदल गईं मोनालिसा? वायरल हो रहीं तस्वीरें

करणवीर मेहरा की नई कार (Karan Veer Mehra)

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने नई लग्जरी कार ली है, जिसकी पहली झलक भी उन्होंने फैंस को दिखाई है। करणवीर मेहरा की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वो नई कार की पूजा करते दिख रहे हैं। करणवीर मेहरा को खतरों के खिलाड़ी की कार अब मिली है, जिसकी उन्होंने पूजा कराई। करण ने सोशल मीडिया पर अपनी कार की पूजा करते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं।

वीडियो कॉल पर किसे दिखाई पूजा

करणवीर मेहरा की फोटोज भी सामने आई हैं, जिनमें वो अपनी कार की पूजा कराते हुए वीडियो कॉल पर दिख रहे हैं। वीडियो कॉल पर करणवीर मेहरा अपनी मां को रखकर पूजा कर रहे हैं। जी हां, करणवीर मेहरा की जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें दिखाई दे रहा है कि करणवीर मेहरा अपनी मां से पूजा के दौरान वीडियो कॉल करके दिखा रहे थे। करण अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं और बिग बॉस 18 में कई मौकों पर वो देखने को भी मिला था।

चुम ने खरीदा नया घर

करणवीर मेहरा ने हाल ही में चुम दरांग को उनके नई घर के लिए बधाई दी थी। चुम और करण की दोस्ती को लोगों ने काफी पसंद किया था और शो के बाद भी इन दोनों का रिश्ता वैसा ही बना हुआ है। वैलेंटाइन डे पर भी चुम और करण दोनों साथ में सेलिब्रेट किया था और इन दोनों के फैंस काफी खुश हुए थे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh से निकलते ही कितनी बदल गईं मोनालिसा? वायरल हो रहीं तस्वीरें

First published on: Feb 22, 2025 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.