Bigg Boss 18: अभी कुछ समय पहले ही सलमान खान का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) खत्म हुआ है। विनर के रूप में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) सामने आए थे। ‘बिग बॉस 17’ के खत्म होते ही ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के आने की खबरें तेज हो गई थी, जिसके कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए। वहीं अब ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) को लेकर भी चर्चा है कि इसपर भी काम शुरू हो चुका है। शो के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जो (LGBTQ) एलजीबीटीक्यू समुदाय से संबंध रखता है। जी हां आपने सही पढ़ा। आइए जानते हैं कि वो शख्स कौन है?
कौन है वो शख्स?
आप सभी को इस बात का बेसब्री से इंतजार होगा कि वो कौन है। चलिए हम आपकी इस बेताबी को खत्म करते हुए बता देते हैं कि उनका नाम है पूजा शर्मा रेखा (Pooja Sharma Rekha)।
सलमान खान का शो बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट के रूप में इनका नाम सामने आया है। पूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और बहुत फेमस हैं, यही वजह है कि उनका नाम इस शो के लिए सामने आया है।
पूजा शो का हिस्सा बनेंगी?
खबर तो आ रही है कि पूजा शर्मा बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अगर ऐसा होता है तो आने वाला शो सच में खूब एंटरटेन करेगा। बता दें कि पूजा शर्मा मुंबई लोकल पर अपने वीडियो के लिए जानी जाती हैं। वह महिला समुदाय में होने वाले भेदभाव पर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहती हैं।
ट्रांसजेंडर समुदाय की मेंबर हैं
जैसे ही पूजा का नाम बिग बॉस 18 के लिए सामने आया सभी ये जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर कौन हैं पूजा शर्मा। दरअसल वो ट्रांसजेंडर समुदाय की सदस्य हैं।
अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से पूजा बॉलीवुड डीवा की तरह जानी जाती हैं। हमेशा सजी धजी पूजा को कई बार बहुत से समारोहों में आशीर्वाद देने के लिए बुलाया जाता है।
यह भी पढ़ें: आसनसोल से चुनाव लड़ेंगी Akshara Singh!