Bigg Boss 17: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों टीवी जगत में सुर्खियां बटोर रहा है। इस हफ्ते हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी वकील सना रईस खान (Sana Raees Khan) का शो से पत्ता कट चुका है। शो से निकलने के बाद सना ने एक खास इंटरव्यू दिया है और जिसमें उन्होंने विक्की जैन(Vicky Jain) संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। सना ने विक्की संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और मेरे दिल में उनके लिए कोई फीलिंग नहीं है। हालांकि अब हमारे बीच कुछ गलतफहमी हो गई है। इस तरह वकील साहिबा ने कई हैरान खुलासे किए हैं।
विक्की जैन पर क्रश! (Bigg Boss 17)
#SanaRaeesKhan Eviction Interview says#MunawarFaruqui is boring, #AnkitaLokhande should win, Loves #VickyJain?? pic.twitter.com/MZgm8dgkTg
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 9, 2023
बिग बॉस के घर में सना की नजदीकियां सबसे ज्यादा बिजनेसमैन और एक्ट्रेस अंकिता लोखडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ ही देखने को मिली थी। ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में उनसे जब सवाल पूछा गया कि क्या आपको विक्की जैन(Vicky Jain) पर क्रश है? इस सवाल को सुनते ही सना ने इसे हंसते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ अगर मुझे क्रश होता ना, तो मैं लास्ट वीक मैं उसे नॉमिनेट नहीं करती। विक्की जैन के साथ मुझे हमेशा ही ट्रस्ट इशु रहे हैं। ‘
अंकिता को लेकर कही बड़ी बात (Bigg Boss 17)
विक्की जैन संग अपनी दोस्ती को लेकर सना ने आगे कहा कि विक्की जैन (Vicky Jain) सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त है। हालांकि मैं शो में उसके साथ कम बैठती थी। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि ‘अगर उनकी वाइफ अंकिता शो में नहीं आई होती, तो उनके साथ मेरा बॉन्ड ज्यादा बेहतर होता। वो अकेले आए होते, तो जैसे में हर टाइम मनारा के पास रहती थी। फिर मैं पूरा टाइम विक्की के साथ रहती। हम दोनों की वाइब काफी मैच करती है और हम दोनों का साथ रहना अच्छा लगता है।’
कौन बनेगा विनर? (Bigg Boss 17)
लास्ट में सना रईस खान (Sana Raees Khan) से जब सवाल पूछा गया कि वो किसे बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतती देखना चाहती है। इस सवाल पर सना के जवाब को सुनकर एक बार के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, सना ने बताया कि वो बिग बॉस का विनर विक्की जैन(Vicky Jain) नहीं बल्कि उनकी वाइफ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)को बनता देखना चाहती हैं। वकील ने कहा, ‘मैं असल में चाहती हूं अंकिता जीते, क्योंकि वो काफी अच्छी है और उसने शो में मेरे हर समय मेरा सपोर्ट किया है।’