Friday, 17 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Update: एमसी स्टैन छोड़ेंगे ‘बिग बॉस 16’! करोड़ों चुकाकर जाएंगे बाहर

Bigg Boss 16 Update: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। घर के इक्वेशन आए दिन चेंज हो रहे हैं। दोस्त अब दुश्मन बन चुके हैं तो, कंटेस्टेंट्स को अब पुराने दुश्मनों में दोस्त नजर आने लगे हैं। वहीं बीते दिन शो के […]

mc stan Disclosed his friend murder
mc stan Disclosed his friend murder

Bigg Boss 16 Update: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। घर के इक्वेशन आए दिन चेंज हो रहे हैं। दोस्त अब दुश्मन बन चुके हैं तो, कंटेस्टेंट्स को अब पुराने दुश्मनों में दोस्त नजर आने लगे हैं। वहीं बीते दिन शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन (MC Stan) ने अपने दोस्तों शिव ठाकरे और निमृत कौर के सामने ऐसी बात बोल दी जिससे सभी दंग रह गए। एमसी स्टैन ने कहा कि वो शो से बाहर जाना चाहते हैं।

कैप्टनेंसी टास्क में हुआ ये

बताते चलें कि बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने मिलकर पहले ही राउंड में सुंबुल तौकीर खान को टार्गेट किया और उन्हें राजा-रानी की रेस से बाहर कर दिया। इस टास्क में अंकित गुप्ता ने जीत हासिल कर कैप्टेंसी की कमान अपने हाथ में ले ली। इसी एपिसोड में एमसी स्टैन ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वो फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं।

और पढ़िएBigg Boss 16 Updates: क्या अर्चना की साजिश की वजह से हुई प्रियंका और अंकित की लड़ाई, देखें

एमसी स्टैन छोड़ेंगे Bigg Boss 16

हमेशा की तरह शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, एमसी स्टैन और निमृत कौर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। तभी एमसी स्टैन ने निमृत से कहा कि वो ये शो छोड़ना चाहते हैं। उनका यहां बिल्कुल मन नहीं लग रहा। एमसी ने ये भी साफ किया कि वो 2 करोड़ रुपए चुकाकर भी शो से एग्जिट लेना चाहते हैं। हालांकि ये बात सुनकर निमृत ने एमसी को खूब समझाया। वहीं अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या एमसी वाकई शो से एग्जिट लेंगे या फिर ‘बिग बॉस 16’ में बने रहेंगे।

और पढ़िएDivya Agarwal Engaged: दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप के 8 महीने बाद इस शख्स से की सगाई, हो गईं ट्रोल

अंकित गुप्ता ने दिया सौंदर्या शर्मा को धोखा

‘बिग बॉस 16’ में एक बार फिर धोखा दिया गया है। दरअसल, अंकित गुप्ता को कैप्टन बनने के बाद किसी दो सदस्यों को नॉमिनेशन से बचाना था। तो इसके लिए अंकित ने प्रियंका चाहर चौधरी और साजिद खान का नाम लिया। ये सुनते ही सौंदर्या शर्मा बेहद दुखी हो गईं, क्योंकि उन्होंने अंकित को राजा बनाने के लिए काफी मेहनत की थी।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 06, 2022 01:43 PM