Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ के दर्शकों को इसके वीकेंड एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है। फैंस सलमान खान के आने का वेट करते हैं और ये देखना चाहते हैं कि आखिर शो के होस्ट इस हफ्ते किन-किन सदस्यों की गलती के लिए उनकी क्लास लगाएंगे। वहीं अब शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट जगत में तहलका मचा रहा है। प्रोमो में सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग दिल खोलकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
Vicky Kaushal संग थिरके Salman Khan
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बिग बॉस 16’ ‘शुक्रवार का वार’ का एक प्रोमो (Shukravaar Ka Vaar Promo) जारी किया है। इस क्लिप में फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के को-स्टार्स विक्की कौशल और कियारा आडवाणी (Kiara Advani), सलमान खान (Salman Khan) संग मंच शेयर करते देखे जा रहे हैं। वीडियो में पहले तो तीनों स्टार्स ‘गोविंदा नाम मेरा’ के गाने ‘बिजली’ पर दिल खोलकर थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं इसके बाद सलमान, विक्की को एक ऐसी सिचुएशन देते हैं जिसे सुन एक्टर की हंसी छूट जाती है।
और पढ़िए –Devoleena Bhattacharjee: श्रद्धा से तुलना पर भड़कीं देवोलीना, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Salman Khan ने विक्की कौशल को दिया सिचुएशन
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के होस्ट सलमान खान कहते हैं कि विक्की आपको ये इमेजिन करना है कि आप कियारा आडवाणी संग छत पर डांस कर रहे हैं और ऐसे में आपकी पत्नी वहां आ जाती हैं। इसके बाद विक्की, कियारा के साथ थिरकते हुए कैटरीना कैफ को इमेजिन करने लगते हैं। वहीं मजा तब आता है जब सलमान भी कैटरीना को इमेजिन कर रोमांटिक डांस का पोज देने लग जाते हैं। विक्की कौशल संग सलमान खान की मस्ती का ये वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
यूजर्स कर रहे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट
‘बिग बॉस 16’ के इस प्रोमो पर शो के फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को लेकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ प्रियंका चाहर चौधरी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कुछ शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और निमृत कौर को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें