Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Promo: ‘टिकट-टू-फिनाले’ के लिए बिग बॉस ने खेला दांव, फंसे घरवाले

Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ में इस हफ्ते किसी एक घरवाले को ‘टिकट-टू-फिनाले’ मिलने वाला है। इसी को लेकर अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस बड़ा दांव फेकते नजर आएंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड का दिलचस्प प्रोमो फैंस के बज को हाई कर रहा है। इस एपिसोड में ‘बिग बॉस’ गुगली फेंकते और घरवाले […]

Bigg Boss 16 Promo: 'टिकट-टू-फिनाले' के लिए बिग बॉस ने खेला दांव, फंसे घरवाले
Bigg Boss 16 Promo: 'टिकट-टू-फिनाले' के लिए बिग बॉस ने खेला दांव, फंसे घरवाले

Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ में इस हफ्ते किसी एक घरवाले को ‘टिकट-टू-फिनाले’ मिलने वाला है। इसी को लेकर अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस बड़ा दांव फेकते नजर आएंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड का दिलचस्प प्रोमो फैंस के बज को हाई कर रहा है। इस एपिसोड में ‘बिग बॉस’ गुगली फेंकते और घरवाले इसे अपने तरीके से समझकर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 16 Promo

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में बिग बॉस ऐलान करते नजर आ रहे हैं कि इस हफ्ते जो घर का नया कप्तान बनेगा वो ‘टिकट-टू-फिनाले’ भी हासिल करेगा। ये सुनकर सभी घरवाले खुश हो उठते हैं। वहीं बिग बॉस ऐलान करते हैं कि जैसे शो की शुरुआत में मैंने निमृत कौर आहलूवालिया को घर का कप्तान बनाया था, वैसे ही आज उन्हें वापस से कैप्टन बनाने जा रहा हूं। इसके बाद बिग बॉस ऐलान करते हैं कि बाकी घरवालों को निमृत से कैप्टेंसी छीनने होगी।

और पढ़िए –Anupamaa Upcoming Twist: वनराज करेगा तोषू की धुलाई, अनुपमा की जिंदगी में मचेगा कोहराम

Nimrit Kaun पर बिग बॉस मेहरबान 

निमृत कौर (Nimrit Kaur) को कप्तान बनाए जाने के बाद सभी घरवाले उन्हें कैप्टन की गद्दी से हटाने के लिए स्ट्रैटजी बनाना शुरू कर देते हैं। जहां टीना दत्ता कहती हैं कि वो कोई टास्क या घर का कोई काम नहीं करेंगी। तो वहीं प्रियंका चाहर चौधरी कहती हैं कि वो घर का कोई नियम नहीं तोड़ेंगी। दूसरी ओर शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान और एमसी स्टैन ये बोलते नजर आएंगे कि अब मजा आएगा और सबके असली चेहरे देखने को मिलेंगे।

और पढ़िए –Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: सई के सामने आएगा विराट का सच, मचेगा हड़कंप

फैंस ने मेकर्स को लिया आड़े हाथ 

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का ये प्रोमो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’बिग बॉस, निमृत कौर को फिनाले में पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’ये फिर निमृत को कैप्टन बना रहे हैं…समझ नहीं आ रहा कि वो बंदी खुद के लिए भी कुछ नहीं कर रही। बिग बॉस क्यों इसको फालतू में दिखा रहे हैं…अगर ये कलर्स का फेस नहीं होती तो कब की बाहर हो चुकी होती।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ये सब बिग बॉस के मेकर्स पर है किसको फिनाले में ले जाना है और किसको विनर बनाना है।’

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 16, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.