Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने लगाई विकास मानकतला और श्रीजिता-डे के बीच आग, फिर जो हुआ देखें

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को दो लोगों के बीच आग लगाने में बहुत मजा आता है। कई दफा अर्चना को दो कंटेस्टेंट्स को लड़वाने के बाद कमरे में जाकर मजा लेते देखा जा चुका है। वहीं अब शो के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल […]

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने लगाई विकास मानकतला और श्रीजिता-डे के बीच आग, फिर जो हुआ देखें
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने लगाई विकास मानकतला और श्रीजिता-डे के बीच आग, फिर जो हुआ देखें

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को दो लोगों के बीच आग लगाने में बहुत मजा आता है। कई दफा अर्चना को दो कंटेस्टेंट्स को लड़वाने के बाद कमरे में जाकर मजा लेते देखा जा चुका है। वहीं अब शो के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस क्लिप में अर्चना की वजह से दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स श्रीजिता-डे और विकास मानकतला आपस में लड़ते नजर आए हैं।

Archana Gautam ने फिर लगाई आग

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बिग बॉस 16’ का नया प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में सभी घरवाले खाना खाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, तभी अर्चना गौतम (Archana Gautam) कढ़ाही के पास जाकर जोर-जोर से चिल्लाकर कहती हैं कि श्रीजिता (Sreejita De) तुमने खड़ी भिंडी बना दी है। तुम्हें नहीं पता कि इसमें कीड़े होते हैं। ये सुनते ही श्रीजिता वहां आती हैं और अर्चना से कहती हैं कि कोई बात नहीं आप इसे नहीं खाएंगी ठीक है। वहीं इस मुद्दे के उठने के बाद श्रीजिता और अर्चना को आपस में भिड़ते देखा जाता है। हालांकि, इसके बाद का नजारा हर किसी को हैरान कर देता है।

और पढ़िएSidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर शहनाज गिल का इमोशनल पोस्ट, बोलीं- ‘मैं आपको दोबारा…

आपस में भिड़े Vikkas-Sreejita

अर्चना गौतम टेबल पर प्लेट रखकर खा रहे विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) के पास पहुंचती हैं और उनको भड़काती हुई कहती हैं,’भैया भिंडी खा लेना।’ अर्चना की इस बात को काटती हुई श्रीजिता डे कहती हैं कि वो नहीं खा रहा वो सोयाबीन खा रहा है देख लो कहीं उसमें भी कीड़े या कॉकरोच तो नहीं।’ इसके बाद विकास भड़क उठते हैं और श्रीजिता पर चिल्लाते हुए कहते हैं,’इतनी अक्ल तो होनी चाहिए कि जब कोई खा रहा हो तो उसके बीच में नहीं बोलते हैं।’ ये सुनने के बाद श्रीजिता भी भड़क उठती हैं और कहती हैं कि ये सब अर्चना ने शुरू किया लेकिन आप उसे सुनाने के बजाए मुझे ही सुनाए जा रहे हैं।

और पढ़िएBigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ के अगले कैप्टन को लेकर मंडली में आई दरार, निमृत आहलूवालिया हुईं साजिद खान के खिलाफ

शो के फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

‘बिग बॉस 16′ का ये प्रोमो फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’अर्चना ने वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बीच में भी आग लगा दी…कैसी बंदी है ये भैया।’ दूसरे ने लिखा है,’अर्चना आग भी खुद ही लगाती है और फिर उसमें घी भी डालती है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’पहले ही बोला था कि अर्चना वाइल्ड कार्ड का मोर बना देगी।’

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 12, 2022 07:05 PM