Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: जेल से बाहर आई अनुपमा, फूट-फूटकर रोई राही, मां से मिली माफी

Anupamaa Spoiler: अनुपमा के जेल से छूटकर घर वापस आ जाएगी। उसके घर आते ही घरवाले राही को घर से बाहर करने की डिमांड करने लगेंगे।

Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आज के एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा के जेल जाते ही घर के लोग राही का सामान फेंक देते हैं। राही अपना सामान लेकर ‘अनु की रसोई’ में चली जाती है। राही के साथ प्रेम रहता है वो उसे समझाता है कि सब सही हो जाएगा। राही काफी ज्यादा रोती है और उसे अपनी गलतियों का पछतावा होता है और वो अनुपमा के आने के बाद उससे सॉरी बोलने की बात कहती है।

प्रेम ने बताई राही के जीतने की असली वजह

राही को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो अनुपमा के जेल जाने पर पछतावा करती है। प्रेम उसे समझाता है और बताता है कि वो ‘अनु की रसोई’ वाला कॉम्पटीशन अनुपमा की वजह से जीती थी। क्योंकि अनुपमा ने ही उसकी डिश को दोबारा से बना कर फ्रिज में रखा था। इसके साथ ही प्रेम पिछली कई बातों का जिक्र करेगा जिसमें अनुपमा का हाथ रहा है। प्रेम की बातें सुनकर राही खुद को कोसती है और रोने लगती है।

राही ने अनुपमा से मांगी माफी

वहीं दूसरी ओर अनुपमा को जेल से अंश और घर वापिस ले आता है। अनु काफी थकी हुई होती है। उसके घर आते ही सब खुश हो जाते हैं और गले लगाने लगते हैं। अनु के वापस आने के बाद घरवाले उससे राही को बाहर निकालने की डिमांड करते हैं। इसपर अनुपमा चुप रहती है। जैसे ही अनु घर के अंदर जाने लगती है पीछे से राही रुकने को कहती है। अनुपमा के पैर पकड़कर राही उससे माफी मांगती है। माफी मांगने के बाद वो उसे गले लगाती है ये देखकर घरवाले हैरान हो जाते हैं। माही अपनी बहन राही को अनुपमा के करीब आने से रोकने की कोशिश करती है।

यह भी पढ़ें:  कितने दिनों के लिए Bigg Boss 18 में आईं Shalini Passi? धांसू एंट्री से चौंके घरवाले

राही की बिगड़ी हालत

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कमरा बंद करके अनुपमा रोती है और अपनी मां को याद करती है। इसी बीच राही भी उसके दरवाजे पर रोते हुए गाना गाती है। राही का गाना सुनते ही अनुपमा चौंक जाती है और झट से कमरे का दरवाजा खोलती है। जैसे ही अनुपमा कमरे का दरवाजा खोलती है राही बेहोश होकर गिर जाती है। राही को अनु अपनी गोद में उठा लेती है और वो परेशान हो जाती है। यहीं पर प्रोमो खत्म हो जाता है। आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि अनुपमा राही को माफ करेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: पुष्पा-2 ने कमाई में लगाई फायर, पहले दिन करोड़ो में की धांसू कमाई

First published on: Dec 06, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.