Anupamaa Spoiler Alert 1 August: स्टार प्लस के फेमस शो ‘अनुपमा’ में लेटेस्ट ट्रैक को देख फैंस हैरान हैं कि आखिर शो किस दिशा में मुड़ रहा है। दरअसल शो में अनुपमा और गुरु मां के अलावा काव्या का ट्रैक चल रहा है जिसमें काव्या के बच्चे का सच सामने आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में काव्या के राज से पर्दा उठेगा या नहीं।
काव्या ने उड़ाए होश (Anupamaa Spoiler Alert 1 August)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों जहां एक तरफ गुरु मां और अनुपमा का ट्रैक ट्रेंड कर रहा था तो वहीं मेकर्स ने काव्या की लाइफ को एक नया मोड़ देने की ठान ली। इसके चलते मेकर्स ने काव्या की जिंदगी में एक ऐसा ट्विस्ट जोड़ दिया है जो लोगों के पल्ले ही नहीं पड़ रहा है। आइए जानते हैं शो का लेटेस्ट ट्रैक। दरअसल पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि काव्या अनुपमा को अकेले में ले जाकर बताती है कि वह अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। ये बात सुन अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह काव्या को इस हरकत के लिए खूब सुनाती है और सलाह देने में लग जाती है।
ट्रैक में आया जबरदस्त ट्विस्ट
अब आज के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि ‘अनुपमा’ (Anupamaa) काव्या को फटकार लगाएगी कि उसने अपना ही घर तोड़कर रख दिया। अनुपमा काव्या को फटकारेगी कि पहले उसने वनराज के साथ मिलकर अनिरुद्ध को धोखा दिया और अब अनिरुद्ध के साथ मिलकर वनराज को धोखा दे दिया। इस कड़ी में अनुपमा काव्या को शादी की 25वीं सालगिरह पर मिला धोखा भी याद दिलाएगी।
अनुपमा से छिड़ी काव्या की जंग
‘अनुपमा’ (Anupamaa) की बातें सुनने के बात काव्या खुद को बेचारी कहेगी। वह बताएगी कि एक वक्त ऐसा था जब सबने मुझे पराया कर दिया था। इस बच्चे के आने से मुझे जीने की उम्मीद मिली। यहां तक कि वनराज भी मुझे प्यार करने लगा था। परिवार की अटेंशन मिलने लगी थी लेकिन अनुपमा उसकी एक बात नहीं सुनती और काव्या को सबके सामने सच जाहिर करने की सलाह देती है। वह काव्या को सलाह भी देती है कि वह वनराज से तलाक लेकर अपने बच्चे के साथ जिंदगी शुरू करे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर काव्या और अनुपमा एक-दूसरे के सामने होंगे।