मुंबई। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में इन दिनों खूब धमाल देखने को मिल रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के शो ‘अनुपमा’ में अनुज और अनुपमा (Anupamaa) की शादी की रस्में देखने को मिल रही हैं। इसी बाच खास बात तो ये है कि अनुज और अनुपमा पर हल्दी का रंग भी चढ़ चुका है और उनकी शादी को लेकर अब फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए है। हालांकि इसी बीच अब सीरियल ‘अनुपमा’ से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें अनुपमा अपने जीवन साथी अनुज के लिए डांस करती नजर आ रही है। वहीं अनुज भी अपने घुटनों पर बैठकर अनुपमा को प्रोपोज करता दिखाई दे रहा है।
‘अनुपमा’ (Anupamaa) से जुड़े इस वीडियो को डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसको लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो में ‘अनुपमा’ अपने होने वाले पति के लिए डांस करती दिखाई दीं, जिसकी वजह से लोगों ने कमेंट करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए है।
और पढ़िए – Watch: करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख फैंस के उड़े होश
‘अनुपमा’ (Anupamaa) से जुड़े इस वीडियो को अब तक 55 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के वीडियो की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, “Wow, Wow, Wow आखिरकार शादी का एहसास आ ही गया। ये आउटफिट, इवेंट और मान भी जबरदस्त दिखे।” तो वहीं एक अन्य यूजर ने ‘अनुपमा’ के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “बस अब इंतेजार नहीं कर सकते।”
लोगों को इस वीडियो में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का डांस स्टेप भी कमाल का लगा। कई लोग तो इनके डांस स्टेप को कॉपी करते हुए भी दिखाई दिए। वहीं अगर शो की बात करें तो हाल ही में दिखाया गया था कि रस्मों के बीच बापूजी की तबीयत खराब हो जाती है, जिसकी वजह से परेशान होकर अनुपमा शादी करने से मना कर देती है। लेकिन बापूजी उससे कहेंगे कि ये उनकी अंतिम इच्छा है, इसलिए इस शादी को हो जाने दो।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें