Kaun Banega Crorepati Winning Prize Money: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस हर दिन शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो में हर दिन कोई नया कंटेस्टेंट आता है और ‘बिग बी’ के सामने हॉट सीट पर बैठता है। साथ ही लाखों-करोंडों रुपये जीत कर ले जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब शो में आया कंटेस्टेंट 1 करोड़ तक जीत लेता है तो उसको कितना पैसा मिलता है? चलिए जानते हैं इसके बारे में।
कंटेस्टेंट को 1 करोड़ की जितने के बाद कितने पैसे मिलते हैं। (KBC15)
आज हम आपको अमिताभ बच्चन के इस क्विज शो की प्राइज मनी के बारे में बताने वाले हैं। शायद आपको इससे पहले ये बात न मालूम हो। दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पित’ में जो भी कंटेस्टेंट 1 करोड़ की प्राइज मनी जीतता है उसको कभी भी पूरे पैसे नहीं दिए जाते। इन पैसों पर कई टेक्स्ट कटने के बाद जौ पैसा बचता है वो कंटेस्टेंट के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
Ye U.P ka meet-up kaafi hi gajab ho gaya hai! 🤭🤣
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#KBC15#KBCOnSonyTV#KBCOnSonyEntertainmentTelevision#NewBeginning @SrBachchan pic.twitter.com/sqeNHozGPK
— sonytv (@SonyTV) August 30, 2023
KBC कंटेस्टेंट का प्राइज मनी पर इतना कटता है टैक्स?
रिपोर्ट के मुताबिक KBC में किसी भी कंटेस्टेंट द्वारा 1 कोरड़ जीते जाने पर उसमें से 30 % इनकम टैक्स काटा जाता है। इसके बाद जो पैसा बचता है वो कंटेस्टेंट को दिया जाता है। इन सबके बाद कंटेस्टेंट को प्राइज मनी में 70 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा भी कंटेस्टेंट को सरचार्ज भी पे करना होता है जो TDS का 10 % होता है जिसका मतलब होता है कटेंस्टेंट का 33 लाख का 4 फीसदी सेस टैक्स कटता है जो 1 लाख 32 हजार रुपये होता है।
यह भी पढ़ें : Uorfi Javed का कार कलेक्शन, यूजर्स का गजब रिएक्शन
बता दें कि 14 अगस्त से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ में अब तक कई कंटेस्टेंट्स जीत चुके हैं। हाल में लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे आनंद राजू 6 लाख 40 हजार रुपये जीत कर शो गए।