Amitabh Bachchan on KBC14: मशहूर क्विज टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ सभी का मनपसंद रहा है। शो में होने वाला मस्ती मजाक और गेम लोगों का काफी मनोरंजन करता है। इसी बीच शो से जुड़ी यह बात सामने आई है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati) अब जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। शो के खत्म होने की खबर सुनकर केबीसी के चाहने वाले निराश हो गए हैं। वहीं केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन भी शो के आखिरी पड़ाव पर पहुंचने से बहुत भावुक महसूस कर रहे हैं। हालांकि शो के खत्म होने की बात होस्ट ने खुद सबसे शेयर की है।
Amitabh Bachchan को खलेगी शो की कमी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए सबको केबीसी खत्म होने के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि शो की शूटिंग खत्म हो रही है, इसलिए वह ‘वापसी की भावनाओं’ को महसूस कर रहे हैं। इस फीलिंग को शब्दों में बयां करते हुए होस्ट ने लिखा,’ केबीसी में दिन खत्म हो रहे हैं और एसोसिएशन वापसी की भावना लेकर आ रहा है। क्रू और कास्ट को भी अपने रूटीन में इसकी कमी खलने लगेगी… लेकिन उम्मीद है कि हम सब फिर से एक साथ होंगे..जल्द ही।’
और पढ़िए –Bigg Boss 16: अब सुंबुल तौकीर संग हुई अर्चना गौतम की धक्का-मुक्की? वीडियो ने बढ़ाई हलचल
Amitabh Bachchan हुए भावुक
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पोस्ट में शो पर आने वाले सेलेब्स से प्रेरित होने के बारे में भी बात की है। इसके अलावा शो पर बात करते हुए उन्होंने आगे ब्लॉग में कहा कि हम शो की छापों के साथ घर लौटेंगे। इस शो से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने बताया कि वह दिए गए काम में अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने कुछ अच्छे विचार भी ब्लॉग में शेयर किए हैं। उनके लिए शो को अलविदा कहना इतना आसान नहीं है।
और पढ़िए –Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर शहनाज गिल का इमोशनल पोस्ट, बोलीं- ‘मैं आपको दोबारा…
शो से जुड़ी हैं यादें
अमिताभ बच्चन, क्विज टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को साल 2000 से होस्ट करते आ रहे हैं। हर सीजन के साथ यह शो कुछ नए अंदाज में सामने आता है। अमिताभ बच्चन की इस कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन से भी काफी यादें जुड़ी हुई हैं। साथ ही वह शो में अपने कंटेस्टेंट्स से बातचीत करना बहुत पसंद करते हैं। इसके अलावा शो के होस्ट के रूप में काम करते हुए वह सभी चीजों को अपने अंदाज में एन्जॉय करते हैं। लेकिन अब आखिरकार शो का पैकअप होने वाला है इसलिए अमिताभ थोड़ा इमोशनल महसूस कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें