Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce Rumours: दलजीत कौर (Dalljiet kaur) छोटे पर्दे का बड़ा नाम है, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने बीते कुछ समय से एक्टिंग से दूरी बना ली है और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। दलजीत ने 41 साल की उम्र में दूसरी शादी कर सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस ने बीते साल मार्च में बिजनेस टायकून निखिल पटेल (Nikhil Patel) से दूसरी शादी की थी। वहीं अब एक साल भी पूरा नहीं हुआ और दोनों के अलग होने की खबरें आ रही है।
टूट रही दलजीत कौर की दूसरी शादी
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। इन्हीं सब के बीच कुछ ऐसा हो गया है कि दोनों के (Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce Rumours) अलग होने की खबर ने तूल पकड़ लिया है। टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दलजीत कौर (Dalljiet kaur) इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने भले ही एक्टिंग से दूरी बना ली है। मगर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। बिग बॉस फेम शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत ने 41 साल की उम्र में दूसरी शादी बिजनेस मैन निखिल पटेल से रचाई है।
इन वजहों से उड़ रही तलाक की अफवाह
अभी दोनों की शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और अभी से ऐसी खबरे सामने आने लगी हैं कि दलजीत अपने दूसरे पति निखिल से अलग हो रही हैं। जी हां, दोनों के तलाक (Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce Rumours) की अफवाहें तब उठी जब पिछले महीने दलजीत केन्या से भारत लौट आईं। वहीं, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से निखिल संग सारी तस्वीरें हटा दी, जिसके बाद से ऐसे कयास लगने लगे कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है।
यह भी पढ़ें- Dalljiet Kaur की दोनों शादियों का हश्र एक जैसा, पहली 6 साल में टूटी, दूसरी में 11 महीने में आई दरार ?
वेकेशन मना रहे निखिल पटेल
इस बीच एक बार फिर निखिल ने तलाक की अफवाहों को हवा दी है। दलजीत कौर के दूसरे पति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो वेकेशन माने के लिए जापान जा रहे हैं। तस्वीर सामने आने के बाद फैंस ने ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए हैं,दोनों एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।