Vishal Aaditya Singh In live In Relation: कई टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुके विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) टीवी के उन कपल्स में से एक हैं जिनकी लव स्टोरी कभी पूरी नहीं हो सकी। बिग बॉस में भी इस कपल को आए दिन लड़ते-झगड़ते ही देखा गया। वहीं आपको बता दें कि काफी समय पहले ही मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का ब्रेकअप हो गया था। मधुरिमा तुली से अलग होने के बाद विशाल आदित्य सिंह सना मकबूल को डेट करने लगे थे। हालांकि विशाल आदित्य सिंह ने कभी भी अपने नए रिलेशन को लेकर मीडिया के सामने खुलकर बात नहीं की की। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं।
और पढ़िए – दयाबेन की वापसी पर ‘जेठालाल’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- एक बार फिर हमें…
हाल ही में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए विशाल आदित्य सिंह ने एक बयान देते हुए सबको चौंका कर रख दिया है। विशाल आदित्य सिंह ने ये कहा है कि वो अभी शादी नहीं करना चाहते। बल्कि वो तो अपनी पार्टनर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान विशाल आदित्य सिंह ने कहा कि, ‘मैं शूटिंग के लिए लखनऊ गया था। इस दौरान मुझे पार्क में घूमने का मौका मिला। तब मुझे महसूस हुआ कि मुझे एक हमसफर की जरूरत नहीं है।’
और पढ़िए – बरखा को घर से बाहर निकालेगा अनुज!, क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन?
विशाल आदित्य सिंह ने आगे बात करते हुए कहा कि, ‘आपको अपनी कंपनी को इंजॉय करना आना चाहिए। अगर आप किसी के साथ लिव इन में रहकर खुश हैं तो क्या बुराई है। आपको शादी करने की क्या जरूरत है। शादी से बेहतर लिव इन है। कम से कम यहां पर आप अपनी मर्जी से अलग तो हो सकते हैं।’
ये बात तो सब जानते हैं कि अपनी गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की वजह से विशाल पहले ही कई बार परेशान हो चुके हैं। मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का झगड़ा तो नेशनल टीवी पर हंगामा मचा चुका था। बिग बॉस और नच बलिए 9 के सेट पर मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह पर हाथ तक उठा दिया था। वहीं बिग-बॉस के घर में तो मधुरिमा ने पैन से विशाल की जोरदार पिटाई भी की थी। इसी वजह से अब फैंस को ये लग रहा है कि विशाल का प्यार से भरोसा उठ चुका है।
यहाँ पढ़िए – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें