Bigg Boss 16 Updates: ‘बिग-बॉस’-16 (Bigg Boss 16) का एक-एक एपिसोड मजेदार होता जा रहा है। इस शो को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस शो की जान अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियोज वायरल होते रहते हैं। वहीं अब अब्दु रोजिक का एक वीडियो छा रहा है जिसमें उनका मस्त-मौला अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
मस्ती करते दिखे अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के इस वीडियो को कलर्स टीवी (Colors TV) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ताली बजा रहे हैं और झूम रहे हैं। वीडियो को देखकर फैंस की हंसी छूट रही हैं और इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें, अब्दु रोजिक के वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
शो की जान बनें अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) बिग बॉस के ‘बेस्ट खिलाड़ी हैं जो शानदार तरीके से गेम खेल रहे हैं।’ वहीं अब्दु रोजिक के नॉमिनेशन के समय सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि, ‘वो शो के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और सबसे बेस्ट गेम खेल रहे हैं।’ आपको बता दें, अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही हैं और वो ‘बिग-बॉस’ में अक्सर मस्ती करते हुए दिखते हैं जिन्हें देखकर फैंस के चेहरे पर भी खुशी आ जाती है और वो इस वक्त हर तरफ छाए हुए हैं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Updates: अर्चना गौतम की ‘बिग-बॉस’ में धमाकेदार वापसी! घर में मचा घमासान, देखें वीडियो
छोटे भाईजान का जलवा
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) सलमान खान के बेहद करीब हैं और इसीलिए अब्दु को छोटा भाईजान भी कहा जाता है। भारत में उनको बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये भी खबर है कि अब्दु रोजिक बॉलीवुड फिल्मों में भी कदम रखने वाले हैं। देखना ना भूले बिग-बॉस हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर। वूट पर आप कभी भी देख सकते हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें