Xiaomi 12 Pro 5G: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार शाओमी ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro 5G को पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। ऐसे में अगर शाओमी के नए मॉडल आपके बजट के बाहर है, तो आप इसके पुराने मॉडल यानी शाओमी 12 प्रो 5 जी को खरीद सकते हैं। कंपनी पुराने मॉडल की कीमत में भारी कटौती की है। इसके साथ ही फोन पर बंपर ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद आप इस फोन को आधी कीमत में अपना बना सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर के बारे में…
Xiaomi 12 Pro 5G: कीमत और ऑफर
आपको बता दें कि, Xiaomi 12 Pro 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत 79,999 रुपये है। लेकिन कीमत में कटौती के बाद ये 52,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही आप इस फोन को अमेजन से और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
दरअसल, अमेजन इस पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 6000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,050 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में मान लीजिए अगर आप इन दोनों ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो इस फोन को आप (₹52,999 – ₹18,050 – ₹6,000) मात्र 28,949 रुपये में अपना बना सकते हैं। यानी फोन की कीमत एमआरपी से 51,000 रुपये कम हो जाएगी।
हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। यानी आपके फोन जितना ज्यादा अच्छा होगा उतना ही ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। अब आइये फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
ये भी पढ़ेंः वीवो और ओप्पो के फोन पर 18,050 रुपये तक की छूट, ऑफर सीमित समय के लिए
Xiaomi 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो शाओमी 12 प्रो 5G में 2K रिजॉल्यूशन के साथ 6.73-इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर शाओमी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज स्पेस के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः 7 मार्च को बाजार में गर्दा उड़ाने आ रहा Realme C55, मिलेगी 5000mAh बैटरी
Xiaomi 12 Pro 5G के कैमरा और बैटरी
कैमरे पर नजर डालें तो, इस धांसू फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 50 मेगापिक्सेल के वाइड-एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Xiaomi 12 Pro 5G में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 120W हाइपरचार्ज तकनीक के सपोर्ट के साथ 4600mAh बैटरी दी गई है।