Tecno Spark 10C Launch: टेक्नो ने अफ्रीकी में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark 10C को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए डिवाइस को किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स कीमत के बारे में…
Tecno Spark 10C: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन- मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा ग्रीन में पेश किया है। कीमत की जहां तक बात है तो अफ्रीका में 4जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत करीब 170 डॉलर है। संभावना है कि कंपनी अपने इस फोन को जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च कर सकती है।
Tecno Spark 10C: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 1612 x 720 पिक्सल के एचडी + रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का एचडी + आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Unisoc T606 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 4 जीबी या 8 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है। जिसके जरिए इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Infinix Note 30 Google Play कंसोल पर आया नजर, 8GB रैम से होगा लैस
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो के इस नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Tecno Spark 10C में 4जी वीओएलटीई के साथ डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हैंडसेट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।