Tecno Camon 20 Series: टेक्नो ने भारत में Camon 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। लाइनअप में तीन मॉडल- Tecno Camon 20, Tecno Camon 20 Pro 5G और Tecno Camon 20 Premier 5G शामिल हैं। लेटेस्ट सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Camon 19 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर आई है। यहां Camon 20 सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी दी गई है।
Tecno Camon 20 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Camon 20 सीरीज में एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह एक FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 20 और 20 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप मिलते हैं। इसमें OIS सपोर्ट वाला 64MP के मेन कैमरा के साथ एक 2MP का मैक्रो कैमरा और एक 2MP का बोकेह लेंस शामिल है।
दूसरी ओर Tecno Camon 20 Premier 5G में OIS के साथ 50MP RGBW सेंसर, 108MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो यूनिट और एक 2MP का बोकेह लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Tecno Camon 20 लाइनअप में 32MP का सेल्फी स्नैपर है।
बैटरी की बात करें तो Tecno Camon 20 सीरीज में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल 33W चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं जबकि प्रीमियर वर्जन 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः बाजार में लॉन्च हुए Vivo के दो पावरफुल स्मार्टफोन, कीमत 16 हजार रुपये से शुरू
हुड के तहत, Tecno Camon 20 एक Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। जबकि, कैमॉन 20 प्रो 5जी और 20 प्रीमियर 5जी डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। तीनों स्मार्टफोन में 8GB वर्चुअल मेमोरी के सपोर्ट के साथ 8GB रैम है। मानक और प्रो वेरिएंट में 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है जबकि प्रीमियर मॉडल 512GB देशी स्टोरेज पैक करता है।
स्मार्टफोन्स आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर HiOS 13 पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-C पोर्ट, एक 3.5mm जैक, WiFi, ब्लूटूथ, NFC, डुअल 4G VoLTE, और 5G (प्रो और प्रीमियर) जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
Tecno Camon 20 के सिंगल वेरिएंट (8GB + 128GB) को 14,999 रुपये में पेश किया गया है। यह प्रीडॉन ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस को 29 मई से खरीदा जा सकता है।
Camon 20 Pro 5G को दो- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। इसे सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। यह जून के दूसरे सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
तीसरे फोन Tecno Camon 20 Premier 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह जून के तीसरे सप्ताह से उपलब्ध होगा। तीनों फोन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।