Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S22 5G हुआ सस्ता, मिल रही है भारी छूट!

Samsung Galaxy S22 5G Price Discounts: सैमसंग का गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन इन दिनों अपने फीचर्स के कारण चर्चाओं में है। जबकि, इसका पिछला मॉडल भी कम सुर्खियों में नहीं रहता है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 को शुरुआत से ही काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस22 को खरीदना चाहते हैं तो आपके […]

samsung galaxy s22 price, samsung s21, samsung s22 ultra, samsung galaxy s23, samsung s22 price in india, samsung s22 ultra price, samsung galaxy s22 plus, samsung s22 plus 256gb price in india,

Samsung Galaxy S22 5G Price Discounts: सैमसंग का गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन इन दिनों अपने फीचर्स के कारण चर्चाओं में है। जबकि, इसका पिछला मॉडल भी कम सुर्खियों में नहीं रहता है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 को शुरुआत से ही काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस22 को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है।

दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी एस22 सस्ता हो चुका है। आप इसे ऑफर्स के जरिए कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए सैमसंग गैलेक्सी एस22 की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S22 5G Price & Offers

सैमसंग गैलेक्सी एस22 को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसका 12 जीबी वेरिएंट 75,999 रुपये की जगह 49,490 रुपये के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत पर 34 प्रतिशत छूट दी जा रही है। अधिक छूट पाने के लिए आप बैंक ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं।

ये अभी पढ़ें- Nokia G42 5G: HMD ने कंपनी का पहला 5G रिपेयरेबल फोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एस22 की खरीद के लिए चुनिंदा कार्ड पर छूट दी जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के कार्ड पर भी ऑफर है, जिसका इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत छूट का लाभ पा सकते हैं।

Samsung Galaxy S22 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस22 में में 6.1 इंच का फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ पैनल प्रोटेक्शन की स्क्रीन है। ये फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन UI 4.1 पर काम करता है। ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ है।

इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की  3700mAh पावरफुल बैटरी है।

ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Jun 29, 2023 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.