Samsung Galaxy M34 5G: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 7 जुलाई को भारत में अपने गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज, पहले से ही अमेजन पर लाइव है, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। अब, जाने-माने टिप्सटर इशान अग्रवाल ने M34 के रैम वेरिएंट और कीमत का खुलासा किया है।
Samsung Galaxy M34 5G: रैम वेरिएंट और कीमत लीक
टिपस्टर के मुताबिक, गैलेक्सी M34 5G देश में 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। साथ ही कीमत को लेकर इशान अग्रवाल ने बताया है कि, डिवाइस भारत में 21,000 रुपये से 24,000 रुपये की कीमत में लॉन्च होगा।
बता दें कि, सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी एम 33 स्मार्टफोन को पेश किया था। यह 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आता है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत क्रमशः 18,999 रुपये और 20,499 रुपये है।
हालांकि, टिप्स्टर ने सैमसंग गैलेक्सी एम 34 के स्पेसिफिकेशन्स का खुला नहीं किया है। उसने बस ये जानकारी साझा की है कि डिवाइस Exynos 1280 चिपसेट से लैस होगा।
यह भी पढ़ेंः Samsung और OPPO को टक्कर देने के लिए Motorola ने भारत में पेश किया दो Foldable Phone, जानें कीमत-खासियत
Samsung Galaxy M34 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि गैलेक्सी M34 5G में 6.5-इंच का sAMOLED डिस्प्ले होगा जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी बैक होगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कैमरे के मोर्चे पर बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और सेलफी के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह वन यूआई 5.1-आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।