Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग अपने गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 7 जुलाई को पेश करने वाला है। लॉन्च से पहले, हैंडसेट अपने कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ गीकबेंच पर दिखाई दिया है। यहां उन सभी विवरणों की जानकारी दी गई है जो इसकी इसकी गीकबेंच लिस्टिंग के माध्यम से सामने आए हैं।
Samsung Galaxy M34 5G गीकबेंच पर लिस्ट
गीकबेंच पर गैलेक्सी M34 को मॉडल नंबर SM-M346B के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि डिवाइस Exynos 1280 चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा।
परफॉर्मेंस की बात करें तो गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 956 स्कोर मिला, जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में इसने 2032 का स्कोर हासिल किया है।
Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशन्स
बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी एम 34 के लिए पहले से अमेजन और कंपनी की साइट पर माइक्रोसाइट्स उपलब्ध है। जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है। स्मार्टफोन में 6.4-इंच का sAMOLED टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
यह भी पढ़ेंः पावरफुल प्रोसेसर के साथ भारत में दोबारा लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 FE, जानें क्या होगी कीमत?
डिवाइस के रियर-माउंटेड ट्रिपल कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सबसे खास बात डिवाइस 6,000mAh की बड़ी पैक से लैस होगा जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट के एंड्रॉइड 13 ओएस और वन यूआई 5 के साथ प्रीलोडेड आने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy M34 5G की क्या होगी कीमत?
फोन तीन कलर ऑप्शन- सफेद, हरा और बैंगनी में आएगा और संभावना है कि M34 की कीमत लगभग 20,000 रुपये होगी। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है।