Samsung Galaxy A24: सैमसंग अपने नए मॉडल गैलेक्सी ए24 को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने हाल ही में इसका सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, हालांकि डिवाइस के नाम का पेज पर स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है। यह SM-A245F/DS के रूप में मॉडल नंबर की पुष्टि करता है, जो A24 के साथ जुड़ा हुआ है।
साथ ही गैलेक्सी ए14 के लिए सपोर्ट पेज फरवरी से सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर भी एक्टिव है। इससे पता चलता है कंपनी आने वाले दिनों में A14 और A24 दोनों फोन को एक साथ लॉन्च कर सकता है। चलिए गैलेक्सी A24 के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
Samsung Galaxy A24 स्पेसिफिकेशन्स
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.5-इंच का FHD + सुपर AMOLED इनफिनिटी-वी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 6nm मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा, जिसे एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
डिवाइस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है। इसके साथ माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जा सकता है, जिसके जरिए इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और यह सैमसंग वन यूआई 5.0 के साथ एंड्रॉइड 13 पर आधारित होगा।
ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्म! 100W चार्जिंग, 16GB रैम के साथ Realme GT Neo 5 SE लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स तौर पर सैमसंग के इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस और डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें f/1.8 अपर्चर, OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP का रियर कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f / 2.0 अपर्चर वाला 13MP का सेंसर दिया जा सकता है।