Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupamaa के सेट पर मौत से मचा हड़कंप, 19 घंटे बाद भी क्यों चुप हैं मेकर्स ?

Anupamaa Crew Member Passed Away: टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' के सेट से एक दुखद खबर सामने आई है। रुपाली गांगुली के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर एक शख्स की जान चली गई है।

Anupama
Anupama

Anupamaa Crew Member Passed Away: टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है और पिछले कुछ दिनों से शो अपनी लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की वजह से खबरों में बना हुआ था। इस बीच अब ‘अनुपमा’ के सेट से एक दुखद खबर सामने आई है। रुपाली गांगुली के चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर शूटिंग में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। इस खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री में ही हड़कंप मचा दिया है और शो की स्टारकास्ट भी इस हादसे से सदमे में है।

सेट पर कैमरा असिस्टेंट ने तोड़ा दम

‘अनुपमा’ की शूटिंग के दौरान सेट पर हादसे में क्रू के एक मेंबर की जान चली गई है। सेट पर अक्सर ही आग लगने की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार जो हुआ है, वो काफी ज्यादा दुखद है। बताया जा रहा है कि ‘अनुपमा’के सेट पर एक कैमरा असिस्टेंट की इलेक्ट्रिक करंट लगने से जान चली गई। शूटिंग के दौरान कैमरा असिस्टेंट का पैर बिजली की तार पर पड़ा और उसे बड़ा झटका लगा जिसके बाद उसकी सेट पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही सेट पर पुलिस भी पूछताछ के लिए पहुंची थी, जिसके चलते शूटिंग को भी रोक दिया गया था।

बिहार का रहने वाला है शख्स (Anupamaa Crew Member Passed Away)

जानकारी के लिए बता दें कि टीवी सीरियल के सेट पर कैमरा और कैमरा टीम को शूटिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी से हायर यानी कि रेंट पर लिया जाता है। बिहार का रहने वाला ये शख्स गुरुवार के दिन हायर की कंपनी ‘साईं वीडियो’ की तरफ से आया था। जहां शूटिंग के दौरान इलेक्ट्रिक शॉक लगाने से उसकी मौत हो गई, साईं वीडियोज की तरफ से मृतक के परिवार को बतौर मुआवजा कुछ पैसे दिए गए हैं। इसके साथ ही मृतक के भाई को बिहार से मुंबई बुलाया गया है ताकि वो कैमरा असिस्टेंट के पार्थिव शरीर को बिहार ले जाएं, जिसका खर्चा कंपनी उठा रही है।

मेकर्स और चैनल ने क्यों साधी चुप्पी? 

हालांकि चैनल और प्रोडक्शन हाउस का इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही शो के मेकर राजन शाही की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी तक सामने आया है। अब मेकर्स और चैनल ने इतनी बड़ी खबर क्यों चुप्पी साधी है, इसे लेकर तो कुछ सामने नहीं आया है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल केस की जांच चल रही है और शायद कानूनी पंचड़े में न फंसने की वजह से मेकर्स चुप हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के सामने फुस्स हुए Ashneer Grover, हालत देख लोगों ने उड़ाई खिल्ली

 

 

First published on: Nov 16, 2024 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.