Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Dhanush पर फूटा ‘जवान’ एक्ट्रेस Nayanthara का गुस्सा, ओपन लेटर लिख निकाली भड़ास

Nayanthara Slams Dhanush: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने ओपन लेटर लिखकर एक्टर और डायरेक्टर धनुष की जमकर आलोचना की है। नयनतारा अपनी इन दिनों लाइफ और करियर पर बनीं डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Nayanthara Slams Dhanush
Nayanthara Slams Dhanush

Nayanthara Slams Dhanush: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने ओपन लेटर लिखकर एक्टर और डायरेक्टर धनुष की जमकर आलोचना की है। नयनतारा अपनी इन दिनों लाइफ और करियर पर बनीं डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें साल 2015 की फिल्म नानम राउडी धान के म्यूजिक और कुछ सीन्स के इस्तेमाल पर एक्टर धनुष ने एनओसी देने से इंकार कर दिया है। एक्टर धनुष के एनओसी देने से इंकार करने के बाद अब नयनतारा ने खुले तौर पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्टर धनुष पर उनके खिलाफ पर्सनल दुश्मनी रखना का इल्जाम लगाया है।

नयनतारा ने धनुष पर लगाया इल्जाम

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर धनुष के नाम ओपन लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा, प्रिय धनुष के राजा, पुत्र कस्तूरी राजा, पुत्र सेल्वारागवन.. मैंने आपको यह ओपन लेटर कई गलतियों को सुधारने के लिए लिखा है। अपने पिता कस्तूरी राजा के सपोर्ट से, अपने भाई सेल्वारागवन, महान निर्देशकों के मार्गदर्शन में आप फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस एक्टर बन गए होंगे। बिना किसी बैकग्राउंड के अकेले चुनौतीपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री में आई और अपनी कड़ी मेहनत और सच्चे समर्पण के जरिए आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।

फैंस को है नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री का इंतजार

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे फैंस जो मुझसे प्यार करते हैं और इंड्स्ट्री में जर्नी से वाकिफ है। मेरी तरह, मेरे कई फैंस और गुडविशर नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल डॉक्यूमेंट्री का इंतजार कर रहे हैं। जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फैंस के जुनून को पूरा करने के लिए इस पर काम करने वाले सभी लोगों ने अलग मुश्किलों को पार करके सारा काम पूरा किया है और अब हम रिलीज के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: 21 करोड़ का बंगला, 75 लाख की साड़ी…Aishwarya Rai हैं बेशुमार दौलत की मालकिन

धनुष से की कई बार रिक्वेस्ट

नयनतारा ने आगे धनुष पर हमला बोलते हुए लिखा, ‘ मेरे, मेरे जीवन, मेरे प्यार और शादी के बारे में इस नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में इंडस्ट्री के कई शुभचिंतकों के क्लिप शामिल हैं जिन्होंने उदारतापूर्वक योगदान दिया है और कई फिल्मों की यादें हैं, लेकिन दुख की बात है कि इसमें सबसे खास और अहम फिल्म नानम राउडी धान शामिल नहीं है। 2 साल तक आपसे एनओसी की मंजूरी मिलने का इंतजार करने के बाद हमने समझौता करने का फैसला किया। आपने हमसे अपनी निजी दुश्मनी के चलते हमें एनओसी नहीं दी। मगर सबसे ज्यादा शॉकिंग तो यह था कि डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर रिलीज होते ही 3 सेकंड के बीटीएस वीडियो पर 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।’

एक्टर पर भड़कीं नयनतारा

नयनतारा ने लिखा, इससे पता मालूम चलता है कि यह आपका अब तक का सबसे निचला लेवल है और यह आपकी शख्सियत के बारे में बताता है। लीगल नोटिस मिल गया है और हम इसका जवाब कानूनी तौर पर देंगे। नयनतारा का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया है।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ी जंग, 10 साल से नहीं मिला काम, फिर कैसे आलीशान जिंदगी जी रही हैं ये एक्ट्रेस?

 

First published on: Nov 16, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.