Redmi Note 12R: शाओमी ने हाल ही में अपने बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 आर को चीन में लॉन्च किया है। अब, आज यानी 30 जून से चीन में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी का यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत लगभग 12,436 रुपये है। नीचे इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी दी गई है।
Redmi Note 12R की चीन में सेल शुरू
रेडमी नोट 12 आर को चीन में हाल में पेश किया गया है और अब यह वहां 1,099 युआन (लगभग 12,436 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसे हैं Redmi Note 12R के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच का एलसीडी पैनल है जो फुल HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DC डिमिंग प्रदान करता है। डिस्प्ले के टॉप पर कैमरा सेंसर लगाने के लिए बीच में पंच-होल है।
यह भी पढ़ेंः Exynos 1280 चिपसेट के साथ Samsung Galaxy M34 5G गीकबेंच पर लिस्ट, इस दिन होने वाला है लॉन्च
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके शीर्ष पर कंपनी का अपना MIUI 14 कस्टम यूजर इंटरफेस है।
इस 5G Smartphone में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है। अंत में, यह डिवाइस 5,000mAh पैक के साथ आता है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।