Realme Narzo 60 Series: रियलमी ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर अपकमिंग Narzo 60 सीरीज 5G के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी। कंपनी ने घोषणा की है कि नार्जो 60 सीरीज 5G 6 जुलाई, गुरुवार को भारतीय बाजार में दोपहर 12 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है। चलिए नार्जो 60 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Realme Narzo 60 सीरीज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार
रियमली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Narzo 60 सीरीज 5G की एक माइक्रोसाइट अपलोड की है। इसके अलावा, अमेजन ने उपलब्धता की पुष्टि करते हुए अपकमिंग स्मार्टफोन की एक माइक्रोसाइट लाइव की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Narzo 60 सीरीज 5G में Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। दोनों फोन अगले गुरुवार, 6 जुलाई को लॉन्च होंगे।
यह भी पढ़ेंः 1.83 इंच डिस्प्ले के साथ Boat Ultima Connect स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
कैमरा
ट्विटर पर Realme Narzo India अकाउंट द्वारा साझा किए गए लेटेस्ट टीजर के अनुसार, नार्जो 60 सीरीज 5जी में मार्टियन होराइजन डिजाइन होगा। इसे ऑरेंज कलर के लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल के साथ देखा गया है। आगामी पेशकश में एक सर्कुलर प्रोट्रूडिंग कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। इसमें 100MP कैमरा सेंसर की मौजूदगी की पुष्टि करने वाला 100MP टेक्स्ट भी है।
The #realmenarzo60Series5G is bringing next-gen to a whole new level with a revolutionary Martian Horizon Design!#Missionnarzo@amazonIN
Know more: https://t.co/p3S6CvteJO pic.twitter.com/F9vdJ7cJDD
— realme narzo India (@realmenarzoIN) June 27, 2023
256GB स्टोरेज से होगा लैस
उम्मीद है कि डिवाइस 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। ऐसा लगता है कि आने वाले डिवाइस Realme 11 Pro और Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन होंगे। फिलहाल अपकमिंग रियलमी के स्मार्टफोन की कीमत अभी सामने नहीं आई है।