Poco M4 5G: अगर आप सस्ते में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए पोको का धांसू 5जी फोन पोको M4 5G एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज यानी 24 फरवरी से इलेक्ट्रॉनिक्स सेल शुरू है। यह सेल 28 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में आप पोको M4 5जी को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और ऑफर के बारे में…
Poco M4 5G पर बंपर बंपर
आपको बता दें कि पोको एम 4 5जी के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की MRP 15,999 रुपये है। लेकिन आप फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल में Poco M4 5G को 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप SBI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1500 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः मोटोरोला के धाकड़ 5जी फोन पर 41,000 रुपये का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट से जल्द खरीदें
11,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
इसके अलावा कंपनी की ओर से इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यानी आप सिर्फ एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाकर इस फोन को (11,999-11,400) मात्र 599 रुपये में अपने घर ला सकते हैं। हालांकि, ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। अब चलिए इस फोन के खासियतों के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः मात्र 649 रुपये में घर लाएं लावा का ये चमकता 5जी फोन, अमेजन पर शानदार डील
ऐसे हैं Poco M4 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
पोको M4 5G में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले 90Hz के डाइनैमिक रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। पोको का यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है।
ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord 3 जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत
Poco M4 5G के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए पोको एम 4 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए पोको के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ेंः लूट लो! बाजार में आ गया नोकिया का सस्ता फोन, धांसू फीचर्स से है लैस
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस धांसू पोको फोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।