OnePlus 9 5G Price In India: वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (Oneplus Nord ce 3 lite 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्चिंग के बाद धांसू फोन OnePlus 9 5G की कीमत हो गई है। कंपनी इस फोन पर 22 फीसदी की छूट दे रही है। ऐसे में ये खबर उन लोगों के लिए खास हो सकता है, जो एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। चलिए इसके फीचर्स, कीमत और ऑफर के बारे में जानते हैं…
OnePlus 9 5G की कीमत और ऑफर
वनप्लस के इस स्मार्टफोन की एमआरपी 54,999 रुपये है। लेकिन, इस समय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह फोन 21 फीसदी डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में लिस्टेड है। यानी एमआरपी से लगभग 12,000 रुपये की बचत।
फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है। मोबिक्विक वॉलेट से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह आप इस फोन को कुल 14,000 रुपये की छूट के साथ अपना बना सकते हैं। यानी OnePlus 9 5G स्मार्टफोन आपको मात्र 28,999 रुपये में मिल सकता है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को छह महीने की फ्री स्पॉटिफाई एक्सेस भी मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Tecno Phantom V Fold की बिक्री शुरू, फोन खरीदने पर 5,000 रुपये का ट्रॉली बैग मुफ्त, जानें कीमत और खासियत
OnePlus 9 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल HD+ (24001080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है और LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज द्वारा संचालित है।
ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की सेल शुरू होते ही पुराने मॉडल की कीमत हुई कम, अमेजन से जल्द खरीदें
डिवाइस 65W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरे की जहां तक बात है तो फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन एक शानदार फोन हो सकता है। इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें EIS के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।