Monday, 25 November, 2024

---विज्ञापन---

3 कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 11R 5G, जानें कितनी होगी कीमत

OnePlus 11R 5G: स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। Amazon ने प्रीमियम 5G फोन के लॉन्च को टीज किया है। वनप्लस 7 फरवरी को नई दिल्ली में क्लाउड […]

OnePlus 11R 5G
OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R 5G: स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। Amazon ने प्रीमियम 5G फोन के लॉन्च को टीज किया है। वनप्लस 7 फरवरी को नई दिल्ली में क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है। इसी इवेंट में कंपनी OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। यानी यह स्मार्टफोन 7 फरवरी को भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाला है।

OnePlus 11R 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 11 आर 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच 1.5K रेजोल्यूशन FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा। कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP सेकेंडरी सेंसर और 2MP सेंसर के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का सेंसर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: गैलेक्सी एस 23 सीरीज के बाद सैमसंग लॉन्च करेगा एक और धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कीमत होगी कम

अब बैटरी की बात की जाए तो डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वनप्लस 11 आर 5जी एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है। हैंडसेट 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है।

ये भी पढ़ें:Apple AirPods Pro को मात्र 1150 रुपये में खरीदने का मौका! असली कीमत 26,900

वनप्लस आर 5जी की संभावित कीमत

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G को 45,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से अभी तक इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। अब देखना होगा कि वनप्लस किस कीमत पर इस फोन को लॉन्च करती है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 25, 2023 07:07 PM