Ola S1 Pro Discount Offer: अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 Pro ई-स्कूटर पर 5,000 रुपये की छूट की घोषणा की है, जिससे इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये से घटकर 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत में फेम-II सब्सिडी सहित) हो गई है। चलिए विस्तार से इस ऑफर के बारे में जानते हैं…
अभी पढ़ें – 108MP कैमरा के साथ Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
5,000 रुपये सस्ते में खरीदें Ola S1 Pro
कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में अगस्त 2021 में लॉन्च की थी। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5000 रुपये की छूट की घोषणा की है, तो ग्राहक इसे 1.25 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कंपनी ने जिस डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है, वह 16 अप्रैल तक वैलिड है।
मार्केट में सभी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। सभी का मकसद अपनी गाड़ियों की बिक्री की संख्या बढ़ाकर अधिक से अधिक प्रॉफिट कमाना है। दूसरी ओर लोगों का भी झुकाव इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः 70 हजार से भी कम में घर ले जाएं ये धांसू बाइक, माइलेज भी शानदार
12 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
ओला एस1 प्रो 12 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें गेरुआ, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिलेनियल पिंक और मार्शमेलो शामिल हैं।
Ola S1 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5kW का मोटर लगाया गया है। इसे 4kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में यह 181 किमी की राइडिंग रेंज देती है। ओला एस1 प्रो में 7 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, नेविगेशन, साथी ऐप के माध्यम से नियंत्रण, संगीत प्लेबैक, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रौल जैसे फीचर्स मिलते हैं।