Noise Buds VS103 Pro Earbuds: नॉइज ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स बड्स VS103 प्रो को लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। साथ ही ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 40 घंटे तक के प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। नीचे इसके फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी दी गई है…
Noise Buds VS103 Pro की खासियत
नॉइज बड्स VS103 प्रो एक्टिव नॉइज कैंसलिंग (ANC) तकनीक के साथ आता है जो 25dB तक नॉइज कैंसलिंग के लिए रेटेड है। इन ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर शामिल है जो रीच और इमर्सिव साउंड क्वालिटी प्रदान करता है।
डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आता है। इसमें बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए क्वाड माइक है जो एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है। Buds VS103 PRO ब्लूटूथ 5.2 तकनीक से लैस है, जिसके माध्यम से मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस से कनेक्ट करता है।
हाइपर सिंक तकनीक की बदौलत, जैसे ही आप इन्हें केस से हटाते हैं, ये ईयरबड तुरंत आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त, बड्स VS103 PRO IPX5 में वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग है, जो आपको मानसिक शांति और पानी के संपर्क से सुरक्षा प्रदान करती है।
यह भी पढ़ेंः Blaupunkt BTW100 KHROME ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
इस नए ईयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी बैअपक है। दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 40 घंटे तक प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। महज 10 मिनट के चार्ज में ये 150 मिनट का प्लेबैक प्रदान करते हैं।
Noise Buds VS103 Pro Earbuds की भारत में कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने Buds VS103 Pro को भारत में 2,099 रुपये की विशेष लॉन्च कीमत के साथ पेश किया है। इसे अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gonoise.com के माध्यम से खरीदा जा सकता है।