Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Manoj Bajpayee को सेट पर लोग क्यों समझते थे शराबी? एक्टर ने इंटरव्यू में बताया अनोखा किस्सा

Manoj Bajpayee Recalls his Vodka Incident: मनोज बाजपेयी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अनोखा किस्सा शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि कैसे लोग उन्हें सेट पर शराबी समझते थे। आइए आपको भी बताते हैं इसके पीछे का क्या कारण था?

Manoj Bajpayee Recalls his Vodka Incident: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शामिल हैं। अपनी एक्टिंग से एक्टर फैंस के दिल पर राज करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्टर छाए हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया है कि कैसे लोग उन्हें सेट पर शराबी समझते थे। एक्टर ने बताया कि लोगों को लगता था कि मैं शूटिंग के दौरान हर टेक से पहले वोडका के शॉट्स लेता हूं। उनका ये किस्सा काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी एक्टर से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा बताते हैं।

भारत और हर्ष के पॉडकास्ट में शेयर किया किस्सा

मनोज बाजपेयी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपने जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं। वहीं उनका एक किस्सा काफी दिलचस्प है। सोशल मीडिया पर ये किस्सा काफी वायरल भी हो रहा है। एक्टर ने बताया कि सेट पर उनके को-एक्टर्स को लगता था कि मैं शराब पीकर शूटिंग करता हूं।

कैसे हुआ खुलासा?

एक्टर ने बताया, ‘जब मैं जोरम मूवी की शूटिंग कर रहा था तब मेरी को-एक्टर मेरे पास आई। वह न्यू-कमर थीं। उन्होंने कहा कि सर मुझे आपके साथ काम करने में बहुत खुशी हो रही है। आप अपने हर टेक से पहले वोडका शॉट्स लेने के लिए मशहूर हैं। इस पर मैंने बोला कि क्या बोल रही हो तुम मैं तो शराब पीता भी नहीं हूं। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि आप हर शॉट के बाद एक बोतल से कुछ पीते हैं और सबको ये ही लगता है कि वह वोडका है।’

यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor रिलेशनशिप में कैसे? बहन अंशुला ने किया रिवील, एक्टर को बताया ग्रीन फ्लैग

दवा को समझते थे वोडका

एक्टर ने आगे बताया, ‘मैंने ये सुनते ही कहा कि ये क्या बकवास है। मैं होम्योपैथिक दवा पीता हूं। उस बोतल में कोई वोडका नहीं बल्कि मेरी दवा होती है।’ इस पर एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि सभी लोग मेरी होम्योपैथिक दवा को वोडका समझते थे। लोगों को लगता था कि ये तो शराब पीने के बाद शॉट देता है तो ये तो शराबी है।

एक्टर की मूवी ने रचा इतिहास

बता दें हाल ही में एक्टर की ‘द फैबल’ ने इतिहास रच दिया है। उनकी ये मूवी यूके के फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। ये फिल्म राम रेड्डी ने डायरेक्ट की है। मनोज बाजपेयी के साथ-साथ मूवी में दीपक डोबरियाल और तिलोत्तमा शोम अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: Nayanthara के सपोर्ट में उतरे पति विग्नेश, इंस्टा पर फ्री में शेयर की 10 करोड़ की क्लिप; Dhanush की उड़ाई खिल्ली

First published on: Nov 17, 2024 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.