Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Meta Verified: भारत में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कैसे पाएं ब्लू टिक? जानिए

Meta Verified Blue Tick: भारत में अब मेटा द्वारा भी इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए ब्लू टिक को जारी कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी की ओर से पेड वेरिफाइड सर्विस घोषणा की गई है। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर्स ब्लू टिक समेत अन्य सुविधा का फायदा हर महीने के भुगतान […]

how to get a blue tick on facebook, meta verified instagram, how to verify facebook account blue tick, blue tick instagram, meta verified facebook, instagram blue tick price, how to get meta verified on instagram, facebook blue tick,

Meta Verified Blue Tick: भारत में अब मेटा द्वारा भी इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए ब्लू टिक को जारी कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी की ओर से पेड वेरिफाइड सर्विस घोषणा की गई है। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर्स ब्लू टिक समेत अन्य सुविधा का फायदा हर महीने के भुगतान से उठा सकते हैं। आइए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको क्या करना होगा?

Instagram and Facebook Blue Tick Availability

  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • कनाडा
  • यूनाइटेड किंगडम
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड
  • भारत

Meta Verified Blue Tick Price in India

भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको हर महीने भुगतान करना होगा। मेटा वेरिफाइड होने के लिए आईओएस और एंड्रॉइड ऐप पर 699 रुपये का प्रतिमाह भुगतान करना होगा। जबकि, वेब यूजर्स के लिए 599 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Infinix Note 30 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 15 हजार से कम में आ सकता है फोन

Instagram and Facebook Blue Tick Verification Process 

  1. Android या iOS यूजर्स इंस्टागाम या फेसबुक ऐप ओपन करें।
  2. उस प्रोफाइल पर क्लिक करें जिसे आप वेरिफाइड करना चाहते हैं।
  3. इसके बाद सेटिंग पर जाएं और फिर अकाउंट सेंटर पर जाएं।
  4. मेटा वेरिफाइड ऑप्शन को चुनें।
  5. अगर शो ना हो तो आप अपने ऐप को पहले अपग्रेड करने की जरूरत है।
  6. पसंदीदा भुगतान विधि चुनें।
  7. इसके बाद सरकारी आईडी का इस्तेमाल करके स्वयं को प्रमाणित करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
  8. इसके बाद उपयोगकर्ताओं को उनके अकाउंट पर एक वेरिफाइड बैज प्राप्त होगा।

Meta Verified Blue Tick Availabilty in India

भारत में मेटा वेरिफाइड करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। कंपनी यूजर्स के पूर्व पोस्टिंग हिस्ट्री को भी वेरिफाइड कर सकते हैं। इनके अलावा, किसी के पास एक आधिकारिक सरकारी आईडी होनी चाहिए, जहां नाम और फोटो इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट से मेल खाते हों।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 12, 2023 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.