Lava Yuva 2 Pro: घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने नए फोन लावा युवा 2 प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश की है। लावा का यह एक बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 8000 रुपये से भी कम रखी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं लावा युवा 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में…
लावा ने अपने इस धांसू स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ग्लास वाइट, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन में पेश किया है। कीमत की बात करें तो लावा के इस सिगल स्टोरेज वेरिएंट फोन को 7,999 रुपये में उतारा गया है।
सबसे खास बात यह है कि फोन खरीदने वाले क्लास 9th से 12th तक के स्टूडेंट्स को कंपनी Doubtnut का कोर्स मटेरियल भी दे रही है। इस कोर्स की ऐनुअल फी 12 हजार रुपये है। यानी यह फोन पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी खास हो सकता है। चलिए अब इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Vivo V27e के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब होगा लॉन्च
Lava Yuva 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो लावा युवा 2 प्रो में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 3जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसके इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लावा का यह फोन मीडियाटेक हीलियो G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।
Lava Yuva 2 Pro के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Lava Yuva 2 Pro के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इससे आप 1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले वीडियो भी शूट कर सकते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें: 59,990 रुपये वाले iPhone 12 को मात्र 25,900 रुपये में बनाएं अपना, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।