Lava 5G Phone: घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने Lava Blaze 5G फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर दिया। लावा का यह फोन उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है, जिनका बजट कम है और अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। कंपनी ने 6GB रैम वैरिएंट को 12000 रुपये से भी कम दाम में पेश किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस धांसू फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में…
Lava Blaze 5G 6GB की कीमत और उपलब्धता
लावा यह स्मार्टफोन 15 फरवरी को 11,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन, 16 फरवरी से इसकी कीमत बढ़कर 11,999 रुपये हो जाएगी। यानी अगर आप इस फोन को आप खरीदना चाहते हैं तो इसे शुरुआत में ही खरीद लें। स्मार्टफोन को अमेजन और लावा ई स्टोर से खरीदा जा सकेगा। हैंडसे दो कलर ऑप्शन- ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू के साथ आता है।
ये भी पढ़ें: टेक्नो भारत में लॉन्च करेगा धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन, कीमत होगी बेहद कम
लावा के इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Lava 5G Phone)
यह स्मार्टफोन 16.5-इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। लावा ब्लेज 5जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। कैमरे की बात करें तो लावा के इस नए वेरिएंट में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन को पावर देन के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी से लैस Realme 10 Pro Coca-Cola Edition लॉन्च, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स
Lava Blaze 5G 6 जीबी 6GB+3GB एडिशनल वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज को लैग-फ्री यूजर एक्सपीरियंस के लिए स्पोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है जो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ एक साफ और ब्लोट-फ्री सॉफ्टवेयर अनुभव प्रदान करता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें