Saturday, 16 November, 2024

---विज्ञापन---

Infinix Note 30 5G कुछ ही देर में होगा लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Infinix Note 30 5G Launching Today in India: भारत में आज यानी 14 जून 2023 को इंफिनिक्स का नया किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने इंफिनिक्स नोट 30 4जी और इंफिनिक्स नोट 30 प्रो को ग्लोबली लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इस सीरीज के तहत इंफिनिक्स नोट […]

infinix note 30 pro, infinix note 30 5g specs and price, infinix note 30 5g price philippines 2023, infinix note 30 pro price, infinix note 30 4g, infinix

Infinix Note 30 5G Launching Today in India: भारत में आज यानी 14 जून 2023 को इंफिनिक्स का नया किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने इंफिनिक्स नोट 30 4जी और इंफिनिक्स नोट 30 प्रो को ग्लोबली लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इस सीरीज के तहत इंफिनिक्स नोट 30 5जी पेश होने जा रहा है। आइए लॉन्च से पहले ही इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

Infinix Note 30 5G Launch Date in India

इंफिनिक्स नोट 30 5जी को भारत में 108-मेगापिक्सल के प्राथमिक रियर कैमरा और जेबीएल स्टीरियो स्पीकर के साथ लॉन्च किया जाएगा। नए लीक में आगामी हैंडसेट के कुछ और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए गए हैं। टिप्सटर योगेश बराड़ ने ट्विटर पर इंफिनिक्स नोट 30 5G इंडिया वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन साझा किए।

Infinix Note 30 5G Price in India

पिछले हफ्ते कंपनी ने पुष्टि की कि इंफिनिक्स नोट 30 5जी की कीमत देश में 15,000 रुपये से कम होगी। हालांकि, टिपस्टर का सुझाव है कि फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी।

ये भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस डिजाइन और स्पेक्स के साथ आएगा फोन

Infinix Note 30 5G Specifications (Leaked)

इंडिया वेरिएंट के ग्लोबल वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन होने की संभावना है। फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 SoC द्वारा संचालित होने की संभावना है जो 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है।

ग्लोबल वेरिएंट की तरह इंफिनिक्स नोट 30 5जी में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। फोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस बताया गया है।

बॉक्स के बाहर इंफिनिक्स नोट 30 5जी Android 13 को बूट कर सकता है। कैमरा विभाग में इंफिनिक्स नोट 30 5जी के भारतीय संस्करण में 2-मेगापिक्सेल सेंसर और एक QVGA कैमरा इकाई के साथ-साथ पुष्टि की गई 108-मेगापिक्सेल प्राथमिक सेंसर को शामिल करने के लिए कहा गया है। फ्रंट कैमरे में 16-मेगापिक्सल सेंसर का उपयोग होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 14, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.