Infinix Hot 30i launch in india: स्मार्टफोन ब्रांड Infinix भारतीय बाजार में अपना नया फोन Infinix Hot 30i को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 27 मार्च को भारत में पेश करेगी। यह फोन 16GB तक रैम और 6.6 इंच IPS डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में…
कंपनी ने दी लॉन्च की जानकारी (Infinix Hot 30i launch in india)
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि की है। हालांकि, अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी की ओर से शेयर की गई इमेजेज से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। शेयर की गई गई तस्वीर से लगता है कि इंफिनिक्स के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। साथ ही इसे 6,000 mAh की बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसका लैदर जैसा डिजाइन होने की संकेत मिल रहा है। इसमें फ्लुइड डिस्प्ले दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। फोन में 6.6 इंच IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Helio G37 SoC हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः 26 हजार का फोन मात्र 690 रुपये में! 4 रियर कैमरा, 2 फ्रंट कैमरा, 4015mAh बैटरी के साथ बहुत कुछ
इस साल लॉन्च हुआ था Infinix Note 12i
इंफिनिक्स ने वर्ष की शुरुआत में इंडियन मार्केट में अपना धाकड़ स्मार्टफोन Infinix Note 12i को लॉन्च किया था। कंपनी का यह फोन MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर से लैस है। 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ेंः iPhone 13 एक बार फिर सस्ता! मिल रहा 32,000 रुपये का छूट, Flipkart से धड़ाधड़ खरीद रहे लोग
क्या है कीमत?
Infinix Note 12i की कीमत 9,999 रुपये है। ऐसे में ये स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए अच्छा हो सकता है, जो कम कीमत में एक धांसू फीचर्स वाला फोन की तलाश कर रहे हैं।