Happy Father’s Day Wishes on Instagram Stickers: कहीं न कहीं जमाना सोशल मीडिया का हो चुका है। हम अपने दोस्तो और रिश्तेदारों से इसके माध्यम से ही जुड़े हुए हैं। बढ़ती जिम्मेदारियों और कामकाज के कारण भी घर से दूर रहना पड़ता है, जिस वजह से कई बार अपने ही माता-पिता को फोन के जरिए ही अपना प्यार जता पाते हैं।
अगर आप भी अपने घर से दूर रहते हैं या फिर अपने पिता को सामने से फादर्स डे विश (Happy Father’s Day Wishes 2023) करने से कतरा रहे हैं तो आप उन्हें नए अंदाज से फादर्स डे विश कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने पिता को इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप के माध्य से भी फादर्स डे विश कर सकते हैं।
इंस्टा पर इन तरीकों से करें पिता को फादर्स डे विश
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
- यहां आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जिसके जरिए आप अपने पिता को विश कर सकेंगे।
- अपने पिता के साथ कई तस्वीर लगाकर आप चाहें तो सॉग्स रील बना सकते हैं।
- पर्सनली विश करना है तो इंस्टा पर उन्हें स्टिकर्स और प्यारे से कॉट्स से विश कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपके पास स्टोरी का भी एक ऑप्शन है जिसमें उन्हें मेन्शन करके विश करें।
ये भी पढ़ें: Happy Father’s Day 2023: पिता को गिफ्ट करना है स्मार्टफोन? ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन्स
इंस्टा चैट के जरिए कैसे करें विश
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें।
- अपने पिता का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें और उस पर क्लिक करें।
- यहां मैसेज भेजने का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद इंस्टा मैसेज पर जाएंगे तो नीचे की ओर टेक्स्ट-टाइपिंग बार होगा।
- इसी के बराबार में एक स्टिकर आइकन भी मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां पर फादर्स डे टाइप करके स्टिकर्स सर्च करें।
- यहां आपको GIF भी मिलेंगे, जिनमें से आप अपनी पसंद का भेज सकते हैं।
- इस तरह से आप अपने पिता को इंस्टाग्राम पर फादर्स डे विश कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें