Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Electricity Bill Reduce Tips: ऐसे चलाएं AC तो नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल! फॉलो करें ये टिप्स

Electricity Bill Reduce Tips: सर्दी की तुलना में गर्मियों में बिजली की अधिक जरूरत बढ़ जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण दिन भर एयर कंडीशनर और अन्य बिजली प्रोडक्ट्स हैं। दिन प्रतिदिन हद से ज्यादा गर्मी पड़ती जा रही है, जिससे बचने के लिए AC ही एकमात्र सहारा है। हालांकि, कई बार भीषण गर्मी पड़ने […]

Tips for reducing residential electricity costs, Energy-saving strategies to reduce electric bills, Simple steps to lower your electricity bill,

Electricity Bill Reduce Tips: सर्दी की तुलना में गर्मियों में बिजली की अधिक जरूरत बढ़ जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण दिन भर एयर कंडीशनर और अन्य बिजली प्रोडक्ट्स हैं। दिन प्रतिदिन हद से ज्यादा गर्मी पड़ती जा रही है, जिससे बचने के लिए AC ही एकमात्र सहारा है।

हालांकि, कई बार भीषण गर्मी पड़ने पर AC भी काम नहीं करता है, जिस वजह से इसे दिनभर चलाए रखना पड़ जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि गर्मी से बचे रहने के लिए AC का इस्तेमाल करना बंद नहीं कर सकते हैं, लेकिन चाहते हैं कि बिजली का बिल कम (How to Reduce Electricity Bill Tips in Hindi) आए तो आप इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

समय-समय पर फिल्टर करें क्लीन

चाहें आपके घर में विंडो एयर कंडीशनर हो या फिर स्प्लिट एयर कंडीशनर, आपको दोनों का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए। साफ-सफाई को लेकर भी खास ध्यान रखना चाहिए। जब-जब आपको समय मिले, एसी का फिल्टर जरूर साफ कर लें।

ये भी पढ़ें: BSNL Yearly Plan: हर महीने 126 रुपये के खर्च से पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग समेत डेली डाटा बेनिफिट्स!

दरअसल, एसी में धूल जम जाती है जिसके कारण भरे हुआ फिल्टर हवा को सही तरह से नहीं भेज पाता है और इसकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। ऐसे में बिजली की भी अधिक खपत होती है। इसलिए बेहतर है कि समय-समय पर एसी की फिल्टर जरूर क्लीन करें।

24 डिग्री टेम्परेचर पर सेट कर दें AC

बिजली की खपत कम करने के लिए AC को एक टेम्परेचर पर सेट करके ही इस्तेमाल करें। कमरे को ठंडा करने के लिए एसी का तापमान 24 डिग्री तक रखें। 16 या 18 डिग्री पर इस्तेमाल करने से भले ही आपका कमरा काफी ज्यादा ठंडा हो जाता है लेकिन इससे बिजली की खपत काफी होती है। बेहतर है कि आप कमरे का गेट बंद करके 24 डिग्री पर एसी यूज करें, कुछ देर में पूरा कमरा ठंडा भी हो जाएगा और आपकी बिजली की खपत कम होगी।

टाइमर ऑन करके करें इस्तेमाल

एयर कंडीशनर का इस्तेमाल टाइमर ऑन करके करना सही रहेगा। ऐसे में आप जब सो जाएंगे तो अपने अनुसार एसी बंद हो जाएगा। इसका फायदा तब हो सकता है जब आप सोने जा रहे हों और एसी बंद करने के लिए उठना नहीं चाहते हैं। इस तरह से आपका AC भी ज्यादा नहीं चलेगा और फिर बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 20, 2023 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.