Sunday, 24 November, 2024

---विज्ञापन---

Vivo T1 5G को सस्ते में खरीदने मौका! फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बंपर ऑफर

Vivo T1 5G: यूजर्स की मांग को देखते हुए सभी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक 5जी फोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर आप भी एक धांसू 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। चीनी कंपनी वीवो के […]

Vivo T1 5G
Vivo T1 5G

Vivo T1 5G: यूजर्स की मांग को देखते हुए सभी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक 5जी फोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर आप भी एक धांसू 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। चीनी कंपनी वीवो के धाकड़ स्मार्टफोन वीवो टी1 5जी को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही फोन पर कई ऑफर भी मिल रहे हैं। यानी आपके पास सस्ते दाम में एक अच्छा फोन खरीदने का शानदार अवसर है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और मिल रहे ऑफर के बारे में…

Vivo T1 5G की कीमत और ऑफर

वीवो के इस धांसू स्मार्टफोन के 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि, इसकी असली कीमत 19,990 रुपये है। यानी आपको यह स्मार्टफोन एमआरपी से 20 फीसदी छूट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5% कैशबैक का भी लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही आप फोन को 991 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई से अपना बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा से लैस Realme 10 Pro+ 5G को मात्र 1,999 रुपये में खरीदें! मिल रहा बंपर ऑफर

इन सब के अलावा कंपनी की ओर से Vivo T1 5G पर 15,200 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ऐसे में अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो इस फोन को 790 रुपये में अपना बना सकते हैं। लेकिन इस बात ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

वीवो टी1 5जी के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वीवो टी1 5जी में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर रन करता है।

ये भी पढ़ें: इंफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किया दो धांसू 5जी स्मार्टफोन, कीमत कम फीचर्स अनेक

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और दो 2MP के कैमरे हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट मिलता है। सेंसर की बात करें तो इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल जायरोस्कोप सेंसर, जीपीएस, बीडौ, ग्लोनास, गैलीलियो और क्यूजेडएसएस शामिल हैं।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 05, 2023 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.