Google Phones: गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में अपना दमदार स्मार्टफोन Google Pixel 7 को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। उस समय यह फोन बैक ऑफर के साथ 49,999 रुपये में मिल रहा था। हालांकि अब आप इस धांसू फोन को 35,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। जी हां… गूगल का यह धमाकेदार स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ…
Google Pixel 7
गूगल का यह स्मार्टफोन वैनिला 7 फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.3-इंच 90 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP और 12MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है। यह फोन 8GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,335mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है।
और पढ़िए –OnePlus 5G Phone: ऐपल की होगी छूट्टी, वनप्लस लॉन्च करने वाला है धांसू स्मार्टफोन
Google Pixel 7 Pro
दूसरी ओर, Pixel 7 Pro में 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP, 48MP और 12MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। कंपनी इस फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। इसके साथ ही इसमें 23W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन Android 13 OS से लैस है।
ये भी पढ़ें: ऐपल की होगी छूट्टी, वनप्लस लॉन्च करने वाला है धांसू स्मार्टफोन
Google Phones पर ऑफर
Google Pixel 7 की वर्तमान में असली कीमत 59,999 रुपये है। अभी इस फोन पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 5,000 रुपये की छूट मिल रहे हैं। इस छूट के बाद इसकी कीमत 54,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, गूगल के इस फोन पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह आप इस धांसू फोन को महज 31,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बैंक ऑफर 8 जनवरी को खत्म हो जाएगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- लेमनग्रास, ओब्सीडियन और स्नो में उपलब्ध है।
इसी तरह का ऑफर Google Pixel 7 Pro पर भी मिल रहा है। इसके केवल एक्सचेंज बेनिफिट में अंतर है। इसमें 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये का बैंक ऑफर है। इसके बाद इस फोन की अंतिम कीमत 54,999 रुपये हो जाती है।