BSNL Yearly Plan: क्या आप किसी ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं जो एक साल की वैधता के साथ आता हो? अगर हां, तो आप बीएसएनएल का एक किफायती प्लान अपना सकते हैं। इसका रिचार्ज करवाकर आप सालभर की छुट्टी पा सकते हैं।
आज हम आपके लिए बीएसएनएल का 2000 रुपये से कम कीमत का एनुअल रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जिसमें आपको कई तरह की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। आइए बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL Yearly Plan under 2000
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL कई तरह के वार्षिक प्लान ऑफर करती है। इनमें से एक प्लान की कीमत 2000 रुपये से कम है। आप सिर्फ 1,515 रुपये खर्च करके कई बंपर बेनिफिट्स पा सकते हैं। 365 दिनों की वैधता के साथ आने वाला ये प्लान कई तरह से फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: iQoo 11S की जल्द हो सकती है एंट्री! लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक, जानिए
BSNL Rs 1515 Plan Details
बीएसएनएल का 1515 रुपये वाला रिचार्ज प्लान कॉलिंग और डाटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें रोजाना 2 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है। अगर एक दिन का डाटा खत्म हो जाता है तो आप कम स्पीड में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 40KBPS स्पीड हो जाएगी। इसमें कुल 730 जीबी डाटा की सुविधा दी जाएगा।
ये प्लान 365 दिन यानी 1 साल की वैधता के साथ आता है। इसमें डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एसएमएस का बेनिफिट भी मिलता है।
हर महीने सिर्फ 126 रुपये के खर्च से उठाएं लाभ
बीएसएनएल का 1515 रुपये वाला प्लान हर महीने के लिए 126 रुपये के खर्च का पड़ता है। रोजाना के हिसाब से 5 रुपये का खर्चा आएगा। इसमें पूरे साल के लिए डाटा, कॉलिंग के 1 साल की वैधता के साथ आता है। आप इसे रिचार्ज करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। चाहें तो BSNL ऐप के जरिए भी आप रिचार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें