Bajaj Platina 100: लोग कम कीमत में हाई माइलेज बाइक्स को हमेशा पसंद करते हैं। इसी सेगमेंट में बजाज की एक धांसू बाइक है Bajaj Platina 100. इस बाइक में जहां एडवांस फीचर्स मिलते हैं वहीं, यह खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देती है। आइए आपको इस बाइक के फीचर, प्राइस और माइलेज के बारे में बताते हैं।
बाइक 70 kmpl की हाई माइलेज देती है
बजाज प्लेटिना 100 में 102 cc का तगड़ा इंजन मिलता है। यह इंजन सिटी और खराब रास्तों दोनों में ही जबरदस्त परफॉमेंस देता है। यह धाकड़ इंजन 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 70 kmpl की हाई माइलेज देती है।
और पढ़िए –महज 13000 में मिल रही 6 लाख वाली यह कार, 30 kmpl की माइलेज और एक से एक बढ़कर फीचर्स
बाइक में ट्यूबलेस और धाकड़ ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, जो सड़क चलते पंचर होने पर धोखा नहीं देते हैं। बाइक में सेफ्टी के लिहाज से ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Bajaj Platina 100 में कम ईंधन खपत में आरामदायक राइड का आनंद मिलता है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन Black & Red, Black & Silver, Black & Gold और Black & Blue में उपलब्ध है।
दी गई है लंबी और काफी खुली सीट
बाइक बाजार में शुरुआती कीमत 65,856 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Platina 100 में एलईडी डीआरएल, रियर-व्यू मिरर, लंबी और काफी खुली सीट मिली है। राइडर के आराम के लिए इसमें फ्लैट फ़ुट-बोर्ड, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडोमीटर और ईंधन स्तर के बारे में बताने जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मिलता है चार-स्पीड ट्रांसमिशन
प्लेटिना 100 में सिंगल-सिलेंडर मिलता है। यह एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन हाई पावर देता है। यह बाइक 90 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड देती है। इसमें चार-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है और बाइक में 11-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जो लॉन्ग रूट में काम आता है।
बाइक में 200 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस
Bajaj Platina 100 में एक ट्यूबलर सिंगल-क्रैडल है जो पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क पर ट्विन रियर शॉक के साथ जुड़ा हुआ है इससे खराब रास्तों में बाइक गड्ढे में जाने पर अधिक झटके महसूस नहीं होते हैं। बाइक में 200 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। यह बाइक बाजार में Hero Splendor Plus, Hero HF Deluxe और Honda Shine 100 को टक्कर देती है। वेबसाइट bikedekho के अनुसार 8000 रुपये डाउन पेमेंट देकर बाइक को घर ले जा सकते हैं। इस लोन स्कीम में 9.7 फीसदी ब्याज दर के साथ तीन साल में 2,427 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर किस्त में बदलाव किया जा सकता है।