Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

महज 13000 में मिल रही 6 लाख वाली यह कार, 30 kmpl की माइलेज और एक से एक बढ़कर फीचर्स

यह मारुति सुजुकी की हैचबैक कार है। इस कार में कंपनी चार ट्रिम ऑफर करती है। इनमें से दो सीएनजी इंजन में भी दिए गए हैं।

Maruti Car: एक कार में सभी को हाई माइलेज और किफायती कीमत चाहिए। ऐसी ही एक कार है Maruti Swift. इस कार में एडवांस फीचर्स के साथ डैशिंग लुक्स मिलती है। आइए आपको इसकी कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

मिलते हैं चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ 

मारुति स्विफ्ट बाजार में शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कंपनी इसमें चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ देती है। इसमें VXi और ZXi ट्रिम में CNG का विकल्प मिलता है।

Maruti Swift price, Maruti Swift mileage, auto news, cars under 6 lakhs, cng cars
मारुति कार

 

दिया गया है 268 लीटर का बूट स्पेस

Maruti Swift  में तीन डुअल टोन कलर और छह मोनोटोन कलर का ऑप्शन मिलता है। इस फैमिली कार में बड़ा 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

कार में हाई परफॉमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक का विकल्प भी मिलता है। कार का सीएनजी वेरिएंट 77.5 PS की पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह हैचबैक कार पेट्रोल पर 22.38 kmpl की माइलेज और सीएनजी पर 30.90km/kg की माइलेज देता है।

कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें क्रज कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट, ऑटो एसी मोड, एलईडी हेडलाइट, डीआरएल मिलती हैं। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग, ABS और EBD जेसे फीचर्स हैं। बाजार में यह बाइक Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber को टक्कर देती है।

13,266 प्रतिमाह किस्त देनी होगी

Cardekho वेबसाइट के अनुसार 70 हजार डाउन पेमेंट देकर ग्राहक इस कार को घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको पांच साल के लिए 13,266 प्रतिमाह किस्त देनी होगी। इस लोन स्कीम पर 9.8 फीसदी की ब्याजदर लगेगी। बता दें डाउन पेमेंट के अनुसार इसमें बदलाव संभव है।

Latest

Don't miss

उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ चुकी हैं शर्लिन चोपड़ा, इन फोटों को देख मच गई थी हाय तौबा

Sherlyn Chopra Bold Photos: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका एक्टिंग से कम और विवादों से ज्यादा नाता है। इस लिस्ट में...

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here