Apple iPhone 13 Price Discounts: मार्केट में फिलहाल आईफोन 14 एप्पल का लेटेस्ट मॉडल है। जबकि, कुछ ही महीनों में आईफोन 15 भी लॉन्च हो जाएगा, जिसके बाद आईफोन 14 कंपनी के पुराने मॉडल में से एक हो जाएगा। वहीं, अगर बात करें अन्य मॉडल की तो आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 अभी भी लोगों की पसंद बना हुआ है और इसके खरीदने के इच्छुक भी है।
अगर आप भी उनमें से एक हैं जो आईफोन 13 को खरीदने का प्लान काफी समय से बना रहे हैं, लेकिन बजट कम होने के कारण इसे खरीद नहीं पा रहे थे तो अब आपके पास एक अच्छा मौका है।
दरअसल, फ्लिपकार्ट के माध्यम से आईफोन 13 को असल कीमत से काफी कम में बेचा जा रहा है। इस पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठाकर आप आधे से भी कम दाम में आईफोन 13 को खरीद सकेंगे। आइए आईफोन 13 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
ये अभी पढ़ें- ये है Jio का अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई सुविधाओं वाला धांसू रिचार्ज प्लान! जानिए
Apple iPhone 13 Price and Discount
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 का 128 जीबी वेरिएंट को 69,900 रुपये की जगह 60,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत पर बिना किसी ऑफर से भी आपको इतने रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर के जरिए आप आईफोन 13 को आधे से कम दाम में खरीद सकेंगे।
Apple iPhone 13 Bank Offer
बैंक ऑफर की बात करें तो आईफोन 13 को खरीदने के लिए अगर HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो छूट का लाभ मिलेगा। HDFC कार्ड पर 2000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
ये अभी पढ़ें- Twitter View Limits: ट्विटर की व्यू लिमिट पर कन्फ्यूज हुए एलन मस्क! पहले 6 हजार, फिर 8 और अब 10 हजार की
Apple iPhone 13 Exchange Offer
फ्लिपकार्ट के जरिए आईफोन 13 पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इस पर 38,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध है, जिसका फायदा उठाने के लिए आपको फोन बदलना होगा। एक्सचेंज किया जा रहा फोन एक अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आना जरूरी है।
अगर ये सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाता है तो इसकी कीमत पर आप भारी छूट पा सकते हैं। एक्सचेंज छूट का पूरा फायदा मिलने पर आपके लिए आईफोन 13 की कीमत सिर्फ 22,999 रुपये का पड़ सकता है। साथ में अगर एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 20,999 रुपये का पड़ सकता है।
ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें