Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Airtel लाया 35 दिनों की वैधता वाला किफायती रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग समेत मिलेंगी ये सुविधाएं…

Airtel 35 Days Validity Recharge Plan: दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए अलग-अलग तरह के प्लान ऑफर करती रहती है। इस बार कंपनी ने एक खास प्लान पेश किया है, जो 24 या 28 दिनों की वैधता के साथ नहीं बल्कि 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। […]

Airtel, 35 Days Validity Recharge Plan, Airtel 35 Days Validity Recharge, airtel validity recharge, airtel validity recharge for 1 month, airtel lifetime validity recharge 43, airtel recharge plan, airtel recharge 49, airtel 35 recharge plan 2023,

Airtel 35 Days Validity Recharge Plan: दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए अलग-अलग तरह के प्लान ऑफर करती रहती है। इस बार कंपनी ने एक खास प्लान पेश किया है, जो 24 या 28 दिनों की वैधता के साथ नहीं बल्कि 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ये एक खास तरह का प्लान है।

किसी के पास नहीं है ऐसा प्लान

एयरटेल अपने नए प्लान को पेश करने के बाद पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जो 35 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। दरअसल, अभी तक कोई ऐसी कंपनी नहीं है जिनके रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियो में 35 दिन की वैधता वाला प्लान है। आइए एयरटेल के इस 35 दिनों की वैधता वाले प्लान के बारे में जानते हैं।

ये अभी पढ़ें- Samsung Galaxy S21 FE 5G: इस खास बदलाव के साथ फिर से लॉन्च होगा ये प्रीमियम फोन, जानिए

ये है एयरटेल 35 दिनों की वैधता वाला प्लान

एयरटेल ने अपना 35 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान 289 रुपये में पेश किया है। इस प्रीपेड प्लान में SMS और कॉलिंग समेत डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है। ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा के साथ आता है। इस नए रिचार्ज प्लान में 4GB डाटा का बेनिफिट मिलता है।

इन यूजर्स के लिए बड़ा काम का हो सकता है प्लान 

एयरटेल का 289 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें डेटा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना होता है। अगर आपके घर में वाईफाई या फिर आप रिचार्ज सिर्फ नंबर को एक्टीव रखने के लिए करते हैं तो आपके लिए 289 रुपये वाला ये प्लान काम का हो सकता है।

 

ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Jul 01, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.